इंदौर

BMW कार ने स्कूटी से जा रही युवतियों को रौंदा, एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, 2 युवतियों की मौत

Indore Accident : लग्जरी कार सवार रईसजादे ने स्कूटर सवार दो युवतियों को मारी टक्कर। करीब 15 फिट से ज्यादा उछलकर सड़क की दूसरी तरफ गिरी स्कूटी सवार युवतियां। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत। सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV फुटेज।

3 min read

Indore Accident :मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के खजराना इलाके में तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को रॉन्ग साइड घुसकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुई दोनों युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के तुरंत बाद ही राहगीरों द्वारा दोनों युवतियों को अलग-अलग कारों से निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां परीक्षण करने के बाद चिकित्कों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर कार चालक रईसजादे मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि घटना शनिवार देर रात की है। घटना के अगले दिन इस भीषण हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें रॉन्ग साइड घुसी कार सड़क किनारे से आ रही स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारते हुए गुजर गई। टक्कर इतनी जोरदारथी कि स्कूटी सवार दोनों युवतियां करीब 15 फीट भपर हवा में ऊछलकर काफी दूर जा गिरीं। वहीं, टक्कर मारने के बाद कार एक खंबे से जा टकराई।

रौंगटे खड़े कर देने वाला CCTV आया सामने

खजराना पुलिस के मुताबिक दीक्षा पुत्री आशोक जादौन निवासी तुलसी नगर और लक्ष्मी पिता नाथूसिंह तोमर को महालक्ष्मी नगर मेला ग्रांउड के पास एक्सीडेंट हो गया। राहगीरों ने एक को कोकिलाबेन और दूसरी को मेदांता अस्पताल भिजवाया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां उस समय हादसे का शिकार हुई जब वो मेला देखकर घर लौट रही थीं।

स्कूटी पर सवार थी दोनों युवतियां, इस कार ने मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे अनुराग नाम के शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने परिवार के साथ मेला देखकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी नेवी ब्लू रंग की तेज रफ्तार BMW कार नंबर CH01AU1061 तेज गति से आई और उसने होंडा एवीएटर पर जा रही दो युवतियों को जोरदार टक्कर मार दी। कार असंतुलित होकर पोल से जा टकराई। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया। शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि कार चंढ़ीगढ़ पासिंग है। कार नंबर के आधार पर टक्कर मारने वाले का पता लगाया जा रहा है।

शिवपुरी की रहने वाली है लक्ष्मी

मृतक लक्ष्मी शिवपुरी की रहने वाली है। उसके पिता किसान हैं। लक्ष्मी रात में वह अपनी सहेली दीक्षा, मयूरी और एक दोस्त के साथ मेला देखने पहुंची थी। सभी अलग-अलग गाड़ियों पर सवार थे। बाहर निकलने के दौरान उन्हें अचानक गाड़ी ने टक्कर मार दी। यहां कार ने अन्य लोगों को भी टक्कर मारी। हलांकि, अन्य लोग मामूली चोटिल हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया। फिलहाल, मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Updated on:
28 Oct 2024 03:32 pm
Published on:
15 Sept 2024 04:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर