
Horrible Accident : मध्य प्रदेश के देवास जिले से दर्शन करने खाटूश्याम जी जा रही 9 श्रद्धालुओं से भरी कार राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर बेलगाम दौड़ते एक अज्ञात ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार एमपी के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान राज्य के बूंदी जिले के हिंडोली थाना इलाके में रविवार तड़के भयावह सड़क हादसा हुआ है। यहां तालाब गांव के करीब ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में सवार यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए। घटना की जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संवेदक के कार्मियों ने हिंडोली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला। इनमें पिछले हिस्से में बैठे तीन कार सवार गंभीर घायल थे, जिन्हें इाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।
इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, जिला देवास। मांगी लाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, देवास। महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल थाना सतवास, देवास। राजेश और पूनम की मौत हुई हैं। जबकि, एक मृतक की पहचान की जा रही है। इसके अलावा मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द। अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल, देवास घायल हैं। इनमें भी एक गंभीर घायल की पहचान की जा रही है। राजस्थान पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, उसकी तलाश की जा रही है।
Updated on:
15 Sept 2024 11:14 am
Published on:
15 Sept 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allदेवास
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
