इंदौर

अक्षय कांति बम को पकड़ेगी कांग्रेस की ‘स्पेशल 56’ टीम, ये है पूरी खबर

Akshay Kanti Bam : धारा 307 के फरार आरोपी अक्षय कांति बम को ढूढ़ने के लिए कांग्रेस ने 56 सदस्यों की उड़नदस्ता टीम बनाई है।

2 min read

कांग्रेस छोड़कर बाजपा में शामिल हुए इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी (Congress Candidate) अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि भाजपा में जाने के बाद भी अक्षय कांति बम के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में धारा 307 का एक वॉरंट निकला हुआ है, जिसके चलते बम फरार चल रहे हैं। ऐसे में अब कांग्रेस ने उन्हें ढूढ़ निकालने के लिए 56 सदस्यीय उड़नदस्ता टीम गठित की है। टीम का काम ये रहेगा कि अक्षय बम उनमें से किसी को भी जहां कहीं भी दिखाई देंगे, टीम तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को देगी।

आपको बता दें कि पिता-पुत्र के खिलाफ कोर्ट ने 17 साल पुराने हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 10 मई को बम पिता पुत्र को इंदौर जिला कोर्ट के समक्ष पेश होना था। लेकिन, वो फरार हो गए, इसपर कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया है।

कांग्रेस का 56 सदस्यीय दल बम की करेगा तलाश

मामले को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि, 56 सदस्य दल बनाकर अक्षय बम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की मदद करेंगे। देवेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस के पास बल की कमी होने के चलते कांग्रेस अब पुलिस की मदद करने के लिए मैदान में उतरेगी और अक्षय बम के संबंध में पुलिस को जानकारी देगी। जहां पर भी अक्षय बम कांग्रेस की 56 सदस्य दल को दिखाई देगा, तुरंत मौके से इंदौर पुलिस कमिश्नर और स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाएगी। साथ ही आने वाले दिनों में अक्षय बम अगर नहीं मिलता तो शहरभर में अक्षय बम के लापता वाले पोस्टर लगाए जाएंगे।

पासपोर्ट निरस्त करने की मांग

इसके साथ साथ ही अक्षय बम के विदेश भागने के आसार को लेकर बम के पासपोर्ट को भी निरस्त करने की मांग कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव करते हुए नजर आ रहे हैं। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से लगातार अक्षय कांति बम की तलाश करने की बात पुलिस कहती हुई नजर आ रही है। लेकिन अक्षय बम को ही पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई थी जो अब तक पुलिस ने नहीं हटाई है।

कोर्ट ने पिता-पुत्र के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि इंदौर जिला कोर्ट ने अक्षय बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 17 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ धारा 307 बढ़ाई गई थी, जिसके बाद उन्हें 10 मई को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वे नदारद रहे। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की 30 नंबर कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी।

17 साल पुराने मामले में फरार

दरअसल अक्षय कांति बम पर जमीनी विवाद में 4 अक्टूबर 2007 को यूनुस खान नामक शख्स पर हमला, मारपीट और धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। उस समय यूनुस पर गोली भी चलाई गई थी, लेकिन खजराना पुलिस ने तब एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी थी। लेकिन जिस दिन अक्षय बम ने इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा उसी दिन कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले में उनपर आईपीसी की धारा 307 लगा दी। उन्हें इस मामले में 10 मई को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो फरार हो गए।

Published on:
16 May 2024 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर