
Gwalior News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) की मां स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया ( Madhavi Raje Scindia funeral ) का पार्थिव देह ग्वालियर पहुंच गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां हजारों की संख्या में शहर के लोग मौजूद हैं। यही नहीं देश के तीन राजघरानों के साथ साथ देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां माधवी राजे को श्रद्धांजलि देनें लगातार ग्वालियर पहुंच रही हैं। बता दें कि आज शाम करीब 5 बजे उनका उनका अंतिम संस्कार होगा। एक दिन पहले दिल्ली एम्स ( Delhi AIIMS ) में जारी इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। अबतक देश-प्रदेश की कई हस्तियां माधवी राजे के निधन पर शोक व्यक्त कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि स्व. माधवी राजे के पार्थिव शरीर को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे अंतिम दर्शन के लिए ग्वालियर में उनके महल में रख दिया गया है। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे महल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू की जाएगी और शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर पहुंचेगी। यहीं राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राज परिवार शामिल होंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु सहाय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके अलावा नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा, धौलपुर राजपरिवार के सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सिंदिया छतरी पर अंतिम संस्कार के समय करीब 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्थ की गई है।
Updated on:
16 May 2024 12:34 pm
Published on:
16 May 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
