scriptबड़ी खबर : ग्वालियर पहुंचा माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब, देखें Video | Madhavi Raje Scindia mortal remains reach gwalior heavy crowd gather to pay tribute see video | Patrika News
ग्वालियर

बड़ी खबर : ग्वालियर पहुंचा माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब, देखें Video

– ग्वालियर पहुंचा राजमाता का पार्थिव देह
– श्रद्धांजलि देने पहले से यहां मौजूद है भारी भीड़
– एंबुलेंस से सिंधिया महल लाया गया पार्थिव देह
– अंतिम संस्कार में शामिल होंगे 20 हजार लोग!

ग्वालियरMay 16, 2024 / 12:34 pm

Faiz

parthiv deh
Gwalior News : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) की मां स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया ( Madhavi Raje Scindia funeral ) का पार्थिव देह ग्वालियर पहुंच गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां हजारों की संख्या में शहर के लोग मौजूद हैं। यही नहीं देश के तीन राजघरानों के साथ साथ देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां माधवी राजे को श्रद्धांजलि देनें लगातार ग्वालियर पहुंच रही हैं। बता दें कि आज शाम करीब 5 बजे उनका उनका अंतिम संस्कार होगा। एक दिन पहले दिल्ली एम्स ( Delhi AIIMS ) में जारी इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। अबतक देश-प्रदेश की कई हस्तियां माधवी राजे के निधन पर शोक व्यक्त कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि स्व. माधवी राजे के पार्थिव शरीर को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे अंतिम दर्शन के लिए ग्वालियर में उनके महल में रख दिया गया है। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे महल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू की जाएगी और शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर पहुंचेगी। यहीं राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/gwalior-news/rajmata-madhavi-raje-scindia-will-merge-into-panchatattva-today-3-states-cm-along-with-3-royal-families-attend-funeral-18697089" target="_blank" rel="noopener">Madhavi Raje Scindia : दुनिया के 3 बड़े राजघराने आज ग्वालियर में, 3 मुख्यमंत्री और 20 हजार लोग आज राजमाता माधवी राजे सिंधिया को देंगे अंतिम विदाई

3 राज्यों के सीएम अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राज परिवार शामिल होंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु सहाय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके अलावा नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा, धौलपुर राजपरिवार के सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सिंदिया छतरी पर अंतिम संस्कार के समय करीब 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्थ की गई है।

Hindi News/ Gwalior / बड़ी खबर : ग्वालियर पहुंचा माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब, देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो