भाजपा और कांग्रेस के नेता मतगणना एजेंट के रूप में यहां पहुचे, जिन्हें प्रवेश देने से पहले उनकी जांच की गई...कांग्रेस नेताओं ने निर्दलीय के सहारे बनवाए प्रवेश पत्र
बिना प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ी कांग्रेस ने जैसे पोलिंग बूथ पर निर्दलीय के माध्यम से अपने एजेंट बैठाए थे, उसी तरह मतगणना में भी पार्टी नजर आ रही है। निर्दलीय के जरिये कांग्रेस के करीब 100 एजेंट मतगणना में बैठे हैं। कांग्रेस ने चुनाव में नोटा का प्रचार किया था। कांग्रेस का दावा है कि देश में सबसे ज्यादा वोट नोटा को इंदौर में मिलेंगे। बता दें कि इंदौर कि भाजपा व कांग्रेस के नेता मतगणना एजेंट के रूप में यहां पहुचें, जिन्हें प्रवेश देने से पहले उनकी जांच की गई।
बताते चलें कि अपना प्रत्याशी नहीं होने से निर्दलीय के माध्यम से कांग्रेस ने प्रवेश-पत्र बनवाए गए हैं, ताकि काउंटिंग पर नजर रखी जा सके। निर्दलीय के माध्यम से ही आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। हालांकि स्थानीय बड़े नेता मतगणना से दूर रहेंगे। कार्यकर्ता ही मैदान संभालेंगे।
सोमवार को दिनभर कांग्रेस कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। ऐसे ही हाल पूरे चुनाव में रहे। इक्का-दुक्का नेता दिखाई दिए। मतगणना के दिन कार्यकर्ताओं को नेहरू स्टेडियम में तैनात किया गया है। स्थानीय नेता पार्टी कार्यालय से स्थिति पर नजर रखेंगे।
एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।
यूट्यूब लाइव :https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESH
फेसबुक पेज :https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट :https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news