इंदौर

MP Election Result 2024: इंदौर सीट पर प्रत्याशी नहीं, अब निर्दलीय के सहारे मतगणना मैदान में कांग्रेस

भाजपा और कांग्रेस के नेता मतगणना एजेंट के रूप में यहां पहुचे, जिन्हें प्रवेश देने से पहले उनकी जांच की गई...कांग्रेस नेताओं ने निर्दलीय के सहारे बनवाए प्रवेश पत्र

less than 1 minute read
Jun 04, 2024
Indore

बिना प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ी कांग्रेस ने जैसे पोलिंग बूथ पर निर्दलीय के माध्यम से अपने एजेंट बैठाए थे, उसी तरह मतगणना में भी पार्टी नजर आ रही है। निर्दलीय के जरिये कांग्रेस के करीब 100 एजेंट मतगणना में बैठे हैं। कांग्रेस ने चुनाव में नोटा का प्रचार किया था। कांग्रेस का दावा है कि देश में सबसे ज्यादा वोट नोटा को इंदौर में मिलेंगे। बता दें कि इंदौर कि भाजपा व कांग्रेस के नेता मतगणना एजेंट के रूप में यहां पहुचें, जिन्हें प्रवेश देने से पहले उनकी जांच की गई।

बताते चलें कि अपना प्रत्याशी नहीं होने से निर्दलीय के माध्यम से कांग्रेस ने प्रवेश-पत्र बनवाए गए हैं, ताकि काउंटिंग पर नजर रखी जा सके। निर्दलीय के माध्यम से ही आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। हालांकि स्थानीय बड़े नेता मतगणना से दूर रहेंगे। कार्यकर्ता ही मैदान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें

Indore Lok Sabha Seat Result: देश में सबसे बड़ी जीत शंकर लालवानी की, नोटा ने भी बनाया रिकॉर्ड

गांधी भवन पर पसरा सन्नाटा

सोमवार को दिनभर कांग्रेस कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। ऐसे ही हाल पूरे चुनाव में रहे। इक्का-दुक्का नेता दिखाई दिए। मतगणना के दिन कार्यकर्ताओं को नेहरू स्टेडियम में तैनात किया गया है। स्थानीय नेता पार्टी कार्यालय से स्थिति पर नजर रखेंगे।

पत्रिका नेटवर्क पर देखें सबसे तेज नतीजे


एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।

यहां करें क्लिक


यूट्यूब लाइव :https://www.youtube.com/@PATRIKAMADHYAPRADESH
फेसबुक पेज :https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट :https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news

ये भी पढ़ें

election results 2024: एमपी में 29 सीटों पर देश की नजर, सबसे पहले आएगा खरगोन का रिजल्ट

Also Read
View All

अगली खबर