इंदौर

फ्लैट में हिंदू लड़कियों के साथ पकड़ाए फैजान का मोबाइल ने खोल डाला काला चिट्ठा..

indore faizan arrest with hindu girls: फैजान के मोबाइल में मिले कई वीआईपी के नंबर्स, लड़कियों की फोटोज के साथ अश्लील चैटिंग व लड़कियों को नशा कराते फोटो और वीडियो..।

2 min read
Oct 18, 2024

indore faizan arrest with hindu girls: इंदौर के लसू़ड़िया इलाके में गुरुवार की रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट से कुछ युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए फैजान उर्फ गोल्डी के काले चिट्ठे उसके मोबाइल ने खोलकर रख दिए हैं। फैजान के मोबाइल की जांच में जो मिला है उससे ये लग रहा है कि वो एक बड़ा सैक्स रैकेट शहर में चला रहा था। वो बाहर से लड़कियों को बुलाकर न सिर्फ नशा कराता था बल्कि उन्हें रईसजादों के सामने परोसता भी था।

फैजान को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उसके पास से नकली पिस्टल, लाइटर की तरह दिखने वाली रिवाल्वर और तलवार मिली थी। जो मोबाइल पुलिस ने फैजान के पास से जब्त किया था उसकी जांच में पुलिस को कई लड़कियों की तस्वीरों के साथ ही कई वीआईपी के नंबर्स मिले हैं। कई नंबर्स पर लड़कियों की तस्वीरों के साथ अश्लील चैटिंग भी मिली है। साथ ही उसकी डायरी में दो सौ से ज्यादा कस्टमर के नंबर मिले हैं। इन नंबरों में कस्टमर के नाम भी दर्ज हैं, जिससे लग रहा है कि फैजान लड़कियों को बाहर से बुलाकर सेक्स रैकेट चला रहा था। इतना ही नहीं मोबाइल में कुछ वीडियो भी फैजान के लड़कियों के साथ मिले हैं जिनमें वो लड़कियों को नशा कराते हुए दिख रहा है ।


बता दें कि जिन युवतियों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा था उन्होंने फैजान पर किसी भी तरह की कार्रवाई की बात से इंकार किया था। हालांकि पुलिस ने फैजान पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है और अब मोबाइल से हुए खुलासे के बाद और भी धाराएं बढ़ाई जाएंगी। वहीं हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने फैजान पर लड़कियों को नशा कराकर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप लगाए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि फैजान मूल रूप से देवास का रहने वाला है और इंदौर में करीब एक साल से रह रहा है।

Updated on:
18 Oct 2024 04:37 pm
Published on:
18 Oct 2024 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर