Heritage Train: अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं। तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की हो सकती है। हेरिटेज ट्रेन 20 जुलाई से शुरु हो रही है। जो कि पातालपानी स्टेशन से होकर सीधा कालाकुंड जाएगी।
Heritage Train: मॉनसून और बारिश के सीजन के बीच हरी-भरी वादियां भला कौन नहीं देखना चाहता। मध्यप्रदेश के इंदौर से करीब 30-35 किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह है। जिसकी सुंदरता देख मन खुश हो जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं पातालपानी, कालाकुंड जैसी प्राकृतिक वादियों की। जहां एक बार आप चलें जाएं तो फिर वहां से आपका लौटने का मन न करें। बता दें कि, 20 जुलाई से फिर से हेरिटेज ट्रेन शुरु होने जा रही है। इस ट्रेन में 300 लोग एक बार में सफर कर सकेंगे। पहले इस ट्रेन का संचालन महू से होता था, लेकिन अब यहां से ब्रॉडगेज ट्रैक बन गया है। जिस वजह से यह ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के लिए जाएगी। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए पातालपानी खुद के वाहन से आना होगा।
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन नंबर 52965 पातालपानी से 11बजकर 5 मिनट पर निकलेगी। जो कि कालाकुंड 1 बजकर 5 पर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 3 बजकर 34 मिनट पर निकलेगी और 4 बजकर 30 मिनट पर पातालपानी पहुंचेगी।
हेरिटेज ट्रेन गर्मी आते ही मार्च में बंद हो गई थी, लेकिन बारिश का सीजन आते ही इसे दोबारा फिर से शुरु कर दिया गया है। पहले यह ट्रेन महू स्टेशन से रवाना होती थी, लेकिन ब्रॉडगेज ट्रैक बनने से इसे अब पातालपानी से कालाकुंड तक चलाया गया है। यात्रियों को अब खुद के ही वाहन से पातालपानी स्टेशन तक आना होगा।
हेरिटेज ट्रेन के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं विस्टा डोम एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए निर्धारित किया गया है। इसकी बुकिंग शुरु हो चुकी हैं। यह ट्रेन 20 जुलाई से पहाड़, झरने, सुरंग और नदी से गुजरते हुए मनमोहक दृश्यों को दिखाएगी।