इंदौर

सिर्फ ’20 रुपए’ में ट्रेन में सफर कर सकेंगे सैलानी, ये रहेगी टाइमिंग

MP News: रेलवे हेरिटेज ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग 24 जुलाई से होगी।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: मध्यप्रदेश के एकमात्र हेरिटेज ट्रैक पर 26 जुलाई से हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। पातालपानी रेलवे स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन सैलानियों को कालाकुंड तक का सफर कराएगी। इसमें सैलानी प्रकृति के अनुपम नजारों का लुत्फ ले सकेंगे। रेलवे हेरिटेज ट्रेन का संचालन 26 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग 24 जुलाई से होगी। ट्रेन सप्ताह में शनिवार-रविवार को चलेगी।

ये भी पढ़ें

मल में ‘खून’ आ रहा, तो हो जाएं अलर्ट, आपको हो सकता है ‘कोलोरेक्टल कैंसर’

टनल-वादियों का सफर कराती है ट्रेन

महू रेलवे जोन के पातालपानी रेलवे स्टेशन से हेरिटेज ट्रैक का सफर शुरू होता है। इसमें सैलानी पातालपानी से कालाकुंड तक विंध्याचल की वादियों का लुत्फ उठाते हैं। इसमें पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटरफॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड शामिल है। यह ट्रेन मार्ग में चार टनल से होकर भी गुजरती है, जो इसके सफर के रोमांच को दोगुना कर देता है।

सफर में ट्रेन कई प्रमुख स्पॉट पर ठहरती है। इससे सैलानी ट्रेन से बाहर आकर प्राकृतिक नजारों को निहार सके। ट्रेन शुरू होने के पहले पातालपानी, टंट्याभील व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन सहित मार्ग के घने जंगल और अन्य पाइंट को भी बेहतर कर दिया गया है।

ऐसा रहेगा शेड्यूल

52965 पातालपानी-कालाकुंड सुबह 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी में 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से दोपहर 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयरकार सी 1 व सी 2 और तीन नॉन एसी चेयर कार डी 1, डी 2 और डी 3 रहेंगे।

नॉन एसी का 20 रुपए किराया

हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट रहेगा।

ये भी पढ़ें

33 साल बाद बनेगा 7 मंजिला कॉम्प्लेक्स, निकाले जाएंगे 700 फ्लैट-200 दुकानें

Published on:
24 Jul 2025 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर