Shillong- मध्यप्रदेश के इंदौर के नवदंपत्ति हनीमून मनाने शिलांग गए और गुम हो गए। 8 दिन बाद भी उनका कोई अतापता नहीं है।
Shillong- मध्यप्रदेश के इंदौर के नवदंपत्ति हनीमून मनाने शिलांग गए और गुम हो गए। 8 दिन बाद पति राजा रघुवंशी का शव मिल गया है लेकिन उनकी पत्नी का कोई अतापता नहीं है। हजारों फीट गहरी खाई में भी उन्हें ढूंढा गया पर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में देश का गृह मंत्रालय भी सक्रिय है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम को तलाशी के गंभीर प्रयास करने को कहा है। इधर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी शिलांग से वापस आ गए हैं। इंदौर पुलिस शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क कर तलाशी अभियान का अपडेट ले रही है। नवदंपत्ति के परिजन शिलांग में ही हैं जिनसे भी इंदौर पुलिस स्थिति की जानकारी ले रही है। आशंका जताई जा रही है कि नवदंपत्ति किसी अनहोनी के शिकार हो गए हैं।
इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को शिलांग गए थे। बाद में वे गायब हो गए। परिजन उनकी तलाश में शिलांग पहुंचे और कोई सुराग नहीं लगने पर स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी से पुलिस राजा और सोनम की तलाशी में जुटी है। सोमवार को पति राजा रघुवशी का शव मिल गया है लेकिन सोनम का सुराग नहीं लग सका है।
शिलांग से वापस आए सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि वहां की परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। शिलांग में लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। फिर भी शिलांग पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। मेघालय के डीजीपी से भी परिजन मिल चुके हैं।
अब केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्टिव हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम कॉनराड कोंगकल संगमा से दंपति को जल्द से जल्द तलाश करने को कहा है। इससे पहले सीएम मोहन यादव भी संगमा से बात कर चुके हैं।