इंदौर

बड़ी खबर: राजा रघुवंशी के आरोपियों के घरों में लटके ताले, परिवार गायब

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम व उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित चार साथी शिलांग जेल में बंद हैं। इधर, राज सहित चारों आरोपियों के इंदौर वाले घरों में ताले लगे हैं।

2 min read
Jul 24, 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Raja Raghuvanshi Murder Case:इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम व उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित चार साथी शिलांग जेल में बंद हैं। इधर, राज सहित चारों आरोपियों के इंदौर वाले घरों में ताले लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें संदेश है कि किसी से कोई बात नहीं करे। इधर, राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद को खूब खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कहा कि आज के बाद मुझसे बात मत करना, तुमने धोखा दिया है।

बुधवार को पत्रिका टीम सबसे पहले राज कुशवाह के लक्ष्मणपुरा स्थित घर पहुंची। यहां पता चला कि परिवार किराये के घर में ताला लगाकर गया है। मकान मालिक ने बताया कि गांव में राज की दादी का देहांत हो गया है। परिवार इस वजह से वहां गया है। अभी तक वे लोग लौटे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें

जेल में तेज हुई सोनम रघुवंशी की ‘एक्टिविटी’, लिए दो नाम, बोली इन्हीं से मिलना है

सोनम के खाते में हवाला के लाखों रुपए

भाई को इंसाफ दिलाने शिलांग गए विपिन रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी सोनम(Sonam Raghuvanshi) के खाते में हवाले के 30 से 40 लाख रुपए हैं। पैसा डूब न जाए इसलिए उसका भाई गोविंद डरा हुआ है। उसे छुड़ाने के प्रयास में लगा है। सोनम के इस काम से राज भी जुड़ा था। गोविंद को फोन कर मैंने कहा कि गोविंद भैया, तुमने बहुत गलत किया। राज-सोनम के लिए वकील करना था तो मुझे बताते। आपने मुझे धोखा दिया। आज के बाद न तो आप मुझे फोन करेंगे और न मैं आपको फोन करूंगा।

नार्को टेस्ट की मांग

बता दें कि, राजा के भाई विपिन नार्को टेस्ट की मांग लेकर शिलांग पहुंचे थे। वहां वे वकीलों के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाएंगे। दरअसल हाल ही में मामले के तीन सह आरोपियों प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र और चौकीदार बलवीर को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया था। इसके बाद राजा की मां उमा की तबीयत बिगड़ गई थी। विपिन ने इसे चिंता का विषय बताया। वे शुरु से कहते आ रहे हैं कि राजा की हत्या की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। ऐसे में जमानत देना सही नहीं है।

ये भी पढ़ें

बिगड़ी राजा रघुवंशी की मां की तबीयत, शिलोम की जमानत से BP High, आत्महत्या की चेतावनी

Published on:
24 Jul 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर