इंदौर

मैंने नहीं देखें गहने… सोनम को मिले थे रानी हार, मांग टीका, चूड़ियों सहित लाखों के जेवरात

Sonam Raghuvanshi: टीम को राजा-सोनम से जुड़े जेवरात, लैपटॉप व अन्य सामान मिला। केस की जांच में अब तक का महत्वपूर्ण सबूत टीम के हाथ लगा है। माना जा रहा है कि सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी।

2 min read
Jul 01, 2025
Brother Govind Raghuvanshi's big decision to save Sonam Raghuvanshi from punishment (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi: एसआइटी को रविवार को कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi) में रतलाम से महत्वपूर्ण सबूत मिले थे। ये सबूत आरोपी प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स के ससुराल से बरामद हुए। टीम ने राजा के परिवार से भी जब्त गहनों के संबंध में जानकारी जुटाई और सोमवार को फ्लाइट से आरोपी को लेकर शिलांग रवाना हो गई। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में साक्ष्य नष्ट करने और छिपाने के मामले में गिरफ्तार शिलोम जेम्स निवासी महालक्ष्मी नगर को शिलांग पुलिस इंदौर लाई थी। शनिवार रात टीम आरोपी के घर और रविवार को रतलाम स्थित ससुराल लेकर पहुंची। वहां टीम को राजा-सोनम से जुड़े जेवरात, लैपटॉप व अन्य सामान मिला। केस की जांच में अब तक का महत्वपूर्ण सबूत टीम के हाथ लगा है। माना जा रहा है कि सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलाएगी।

परिवार को नहीं पता था: पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी शिलोम और उसकी पत्नी का रतलाम स्थित ससुराल में अलग से बेडरूम है। शिलोम जब भी रतलाम जाता, उसी रूम में रुकता था। ससुराल वालों को नहीं पता था कि शिलोम ने रूम में कोई सामान रखा है।

मैंने नहीं देखे जब्त किए जेवरात

सोमवार को राजा के भाई विपिन से एसआइटी ने जानकारी एकत्रित की। उन्होंने बताया कि टीम ने उनसे शादी के समय सोनम को दिए जेवरात के बारे में पूछताछ की। उन्होंने रानी हार, मांग टीका, चूड़ियां सहित लाखों के जेवरात होने की बात कही। विपिन का कहना है कि उन्होंने जब्त जेवरात नहीं देखे।

नार्को टेस्ट के लिए जाएंगे हाईकोर्ट

विपिन ने एक बार फिर कहा कि आरोपियों ने भाई राजा की हत्या किस उद्देश्य से की, यह बात अब तक सामने नहीं आई। परिवार जल्द आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए हाइकोर्ट में अर्जी लगाएगा।

शिलांग में टूरिस्ट गाइड अब जरूरी

राजा की शिलांग में हत्या व इससे पूर्व हंगरी के नागरिक की मौत मामले में स्थानीय प्रशासन ने नए निर्देश जारी किए हैं। जिले के डिप्टी कमिश्नर व जिला संवर्धन सोसाइटी अध्यक्ष ने लोगों को सूचना दी है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचने के लिए अब टूरिस्ट को ट्रैकिंग के लिए गाइड सेवा लेना जरूरी होगा। राजा ने गाइड किया था, लेकिन एक समय के बाद गाइड सर्विस नहीं ली। यदि गाइड होता तो राजा की जान बचाई जा सकती थी।

Updated on:
02 Jul 2025 09:29 am
Published on:
01 Jul 2025 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर