
Raja Raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Raja Raghuvanshi murder case: हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पता चला है कि उनकी पत्नी सोनम का प्रेमी हत्यारोपी राज कुशवाह सतना से पिस्टल खरीदकर लाया था। उधर केस की जांच में उस समय नया मोड़ आ गया, जब जांच कर रहे एसआइटी प्रमुख ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया। हत्याकांड में राजा की पत्नी सोनम सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें दो को कोर्ट में पेश किया। दोनों मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने से पलट गए।
सूत्रों की मानें तो शिलांग पुलिस ने जब सोनम के प्रेमी आरोपी राज कुशवाह से पूछताछ की तो वह पहले चुप रहा। उसके साथियों ने चुप्पी तोड़ी तो उसने भी सच्चाई बयां कर दी। बताया कि हत्याकांड से तीन माह पूर्व उसने सतना से देशी पिस्टल खरीदी थी। एसआइटी जांच कर रही है कि राज ने पिस्टल किस व्यक्ति से खरीदी थी, क्या हत्याकांड की प्लानिंग सोनम और राज ने शादी के पहले ही कर ली थी, ऐसे तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच चल रही है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।
केस की जांच कर रही एसआइटी के प्रमुख एसपी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने मीडिया को बताया कि आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। वहां दोनों बयान देने से पलट गए लेकिन पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। अधिकारियों को फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
सोनम इंदौर में जिस बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर, बिल्डिंग चौकीदार बलवीर और प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस शिलांग लेकर पहुंची। अभी तीनों रिमांड पर चल रहे हैं। तीनों से एसआइटी लगातार पूछताछ कर रही है। हत्याकांड के बाद से राजा के लाखों के गहने गायब हैं। आरोपियों से पिस्टल व अन्य सामान बरामद हुआ है। यदि फ्लैट से गायब गहने पुलिस को मिल जाते हैं तो वह हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) में अहम सबूत साबित होंगे।
Updated on:
28 Jun 2025 01:10 pm
Published on:
28 Jun 2025 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
