
Raja Raghuvanshi murder case news (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक माह बाद भी पुलिस जांच जारी है। शिलांग से आई एसआइटी ने इंदौर-ग्वालियर में कार्रवाई की है। मंगलवार को सोनम के गुनाह में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। कैट रोड पर सहकार नगर निवासी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम(Sonam Raghuvanshi) के साथ शिलांग में हनीमून मनाने गए थे। 23 मई को उनकी हत्या कर आरोपियों ने शव को 200 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था। वारदात की जांच लगातार एक माह से जारी है। सोनम समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
केस में आरोपी सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi), कथित प्रेमी राज कुशवाह, उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी निवासी नंदबाग इंदौर से मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने पूछताछ की। पति की हत्या के बाद सोनम इंदौर में किराये के फ्लैट में रुकी थी। फ्लैट देने वाले प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, वहां का चौकीदार बल्ला उर्फ बलवीर निवासी अशोक नगर को शिलांग से आई एसआइटी ने गिरफ्तार किया था। जांच में वह बैग भी मिला जो शिलोम ने फ्लैट से चोरी छिपे निकाला था। उक्त बैग को उसने अन्य लीज प्रॉपर्टी के पिछले हिस्से में जला दिया था। अवशेष से एफएसएल टीम ने जले मोबाइल, सिम व अन्य सामाग्री जब्त की थी।
सूत्रों की मानें तो आरोपी शिलोम जेम्स से पूछताछ हुई तो उसने हीरा बाग स्थित बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर(Lokendra Tomar) के कहने पर सोनम के फ्लैट से बैग निकाल जलाने की बात कबूली। सोमवार को टीम ने लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से हिरासत में लिया। तोमर को तीसरा आरोपी बनाया। मंगलवार को उसे ग्वालियर की कोर्ट में पेश कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया। इंदौर क्राइम ब्रांच में आरोपी शिलोम जेम्स, बलवीर से पूछताछ जारी है। दोनों को सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। जल्द दोनों को एसआइटी मेघालय ले जाएगी।
सूत्रों की मानें तो मेघालय पुलिस की लगातार इंदौर में जांच जारी है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों के केस में लगातार बयान आने पर जांच भटकने की संभावना सामने आई। इस पर मेघालय के पुलिस अधिकारियों ने मप्र के अधिकारियों से संपर्क साधा। अधिकारियों से निर्देश मिलते ही इंदौर के पुलिस अधिकारियों ने अब राजा हत्याकांड में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
23 मई को राजा रघुवंशी की शिलांग के टूरिस्ट प्लेस पर हत्या हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेघालय के वरिष्ठ भाजपा नेता जेम्स सिमियोंग ने मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मेघालय सरकार से पर्यटन और जागरुकता के प्रतीक स्थल के रूप में राजा मेमोरियल व्यू पॉइंट बनाने का आग्रह किया। सिमियोंग का मानना है कि ऐसा करने से पर्यटकों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा।
23 मई : राजा और सोनम लापता हुए
2 जून : 200 फीट गहरी खाई में राजा का डिकंपोज शव मिला, शव जांच में हत्या का खुलासा हुआ।
4 जून : राजा का इंदौर में अंतिम संस्कार हुआ।
9 जून : लापता सोनम के गाजीपुर के ढाबे पर मिलने की खबर आई। मेघालय पुलिस ने राज सहित चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
12 जून : ये बात सामने आई कि राजा की हत्या के बाद आरोपी सोनम इंदौर में 14 दिन रही थी।
13 जून : प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स ने सोनम के किराये के फ्लैट में रहने की बात उजागर की। फ्लैट विशाल ने बुक कराया था।
21 जून : आरोपी सोनम, राज को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
22 जून : सोनम के फ्लैट से बैग निकालकर जलाने के मामले में आरोपी शिलोम से हुई पूछताछ, बलवीर के अलावा मकान मालिक लोकेंद्र का नाम भी सामने आया। बैग के अवशेष मिले, लेकिन कीमती सामान गायब।
23 जून : सोनम के गुनाह में शामिल तीसरा शख्स लोकेंद्र ग्वालियर में पकड़ाया।
राजा रघुवंशी का परिवार यह सवाल उठा चुका है कि आखिरकार सोनम, राज और उसके साथियों ने राजा की हत्या क्यों की, उनका क्या उद्देश्य था। यह बात अब तक पुलिस जांच में पता नहीं चल पाई। परिवार ने आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है ताकि सच सामने आ सके। इसके लिए वे कोर्ट की शरण लेने की बात कह रहे हैं। हत्याकांड के बाद शिलांग से सोनम व अन्य आरोपी विशाल, आकाश, आनंद फरार हो गए थे। सूत्रों की मानें तो राजा को मारने के लिए राज ने अपने साथियों के साथ पिस्टल भेजी थी। पिस्टल की जगह आरोपियों ने डाओ से वार कर राजा की हत्या की थी। राजा के गहने, पिस्टल, पांच लाख नकदी सोनम के पास होने की बात सामने आई, जो अब तक शिलांग पुलिस को नहीं मिले हैं। सोनम के पास और भी सामान था जो नहीं मिला है। एक लैपटॉप फेंके जाने की बात सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है।
Updated on:
25 Jun 2025 12:06 pm
Published on:
25 Jun 2025 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
