6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17वें दिन सामने आया ‘खौफनाक हनीमून’ का सच, इंदौर में रची साजिश, शिलांग में दिया अंजाम

Sonam Raghuvanshi: हनीमून पर मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से 17वें दिन पर्दा उठ गया। पत्नी सोनम ने ही प्रेमी के साथ मिल राजा की हत्या की साजिश रची। इसके बाद खुद लापता हो गई। पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज सहित 4 को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
Meghalaya Couple Case

Meghalaya Couple Case

Sonam Raghuvanshi: हनीमून पर मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से 17वें दिन पर्दा उठ गया। पत्नी सोनम ने ही प्रेमी के साथ मिल राजा की हत्या की साजिश रची। इसके बाद खुद लापता हो गई। पुलिस ने सोनम, उसके प्रेमी राज सहित 4 को गिरफ्तार किया। रविवार रात डेढ़ बजे सोनम ने गाजीपुर (उप्र) के ढाबे वाले से मोबाइल लेकर भाई गोविंद को लोकेशन बताई। शिलांग में रुके भाई की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और सोनम को हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेजा।राज ने इंदौर में हत्या की साजिश रची। 2100 किमी दूर शिलांग में साथियों ने सोनम की मदद से वारदात को अंजाम दिया और इंदौर लौट आए।

ये भी पढ़े- रो रही थी 'बेवफा' सोनम… शादी-हनीमून फिर सुपारी देकर मर्डर, कई बड़े खुलासे

प्रेमी राज सहित 4 गिरफ्तार

राज कुशवाहा: सोनम के पिता की प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता है। सोनम से जान पहचान हुई। पुलिस इसे मुख्य आरोपी मान रही।

विशाल: राज कुशवाह का दोस्त है। इसे पुलिस ने उप्र के ललितपुर से गिरफ्तार किया है। राज से कैसे मिला इसकी जानकारी नहीं।

आनंद : आनंद (23) को बीना में चाचा के घर से पकड़ा। मिर्जापुर (बीना) का, 14 साल से इंदौर में मजदूरी। राजा पर पहला वार किया।

आकाश राजपूत: आनंद का दोस्त है, इसे इंदौर से गिरफ्तार किया गया। उसके साथ कई पुराने फोटो मिले। यह घटना के समय साथ रहा।

इस तरह चला घटनाक्रम

11 मई : राजा की शादी सोनम(Sonam Raghuvanshi) से हुई।

20 मई को राजा पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर शिलांग रवाना हुआ।

23 मई : राजा व सोनम के लापता होने की बात सामने आई। दोनों के परिवार पुलिस की मदद से तलाश में जुटे रहे।

02 जून: शिलांग(Indore Missing Couple) में 200 फीट गहरी खाई में राजा का शव मिला। विशेष तरह के हथियार डाओ से राजा की हत्या होने की बात सामने आई। बहू सोनम के लापता होने के बाद परिजन ने अपहरण की आशंका जताई।

7 जून: मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह को फोन कर मामले में सीबीआइ जांच की मांग की।

9 जून : सोनम ने फोन किया, राज कुशवाह, उसके दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी गिरफ्तार।

जिस सोनम के साथ एकजुट थे लोग, अब कोस रहे

जिस सोनम को ढूंढने के लिए इंदौर एकजुट था, वह हत्याकांड में भूमिका से आक्रोशित हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, शिलांग से 1100 किमी दूर गाजीपुर से लापता सोनम को रिकवर किया है। मेघालय और इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। वारदात में 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सभी को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लेंगे।

अपराध में जेंडर न देखें

ऐसे मामले सामाजिक एंगल से देखें। समाज में अक्सर महिला को शादी के पहले न कहने की आजादी नहीं है। सोशल मीडिया अपराधियों को नायक के रूप में दिखा रहा है। वारदात से पहले सोचते नहीं हैं कि पकड़ा जा सकता हूं। अपराधों को जेंडर वाइस भी न देखें, जो इंसानी समस्याएं पुरुषों में हैं वही अब महिलाओं में देखने को मिलती रहेंगी।- डॉक्टर सत्यकांत त्रिवेदी, मनोचिकित्सक