7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Update: शारीरिक संबंध बनाने से पहले सोनम ने राजा के सामने रखी थी ये ‘शर्त’

Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। शादी के बाद राजा को खुद से दूर रखने के लिए सोनम नें एक चाल चली। मामले का जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, राजा के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए सोनम ने एक शर्त रखी, जिसे राजा को मानना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi's friends also trapped in Raja murder case

Sonam Raghuvanshi's friends also trapped in Raja murder case- patrika

Sonam Raghuvanshi: शादी-हनीमून और हत्या मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब मामले से जुड़ी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के लिए बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। शादी के बाद राजा को खुद से दूर रखने के लिए सोनम नें एक चाल चली। मामले का जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, राजा के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए सोनम ने एक शर्त रखी, जिसे राजा को मानना पड़ा। दरअसल सोनम ने राजा से कहा था कि वह गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ही उसके साथ शारीरिक संबंधों के जरिए विवाह को परिपूर्ण करेगी।

ये भी पढ़ें - Sonam Raghuvanshi: 'टॉर्चर से थक चुकी हूं…मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो'

सोनम ने किया था मजबूर

जानकारी के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने राजा को घने जंगलों में चलने के लिए मजबूर किया था। सोनम और उसके साथियों ने एकांत में ले जाकर राजा को मारने की योजना बनाई थी। 22 और 23 मई को नोंग्रियात में बहुत से पर्यटक ट्रेकिंग के लिए आए थे। इस वजह से उन्हें राजा(Raja Raghuvanshi murder case) को मारने का मौका नहीं मिला। बाद में आरोपियों ने राजा को वेइसाडोंग फॉल्य के पास मार डाला और उसके शव को गहरे खाई में फेंक दिया।

अब आरोपी एक-दूसरे को बता रहे मास्टरमाइंड

शिलांग के डीआइजी डेविड एनआर मार्क ने बताया कि सोनम सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा, पर 8 दिन का मिला है। सभी से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में सोनम सहित सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है। अभी भी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताने का ब्लैम गेम चल रहा है। जरूरत पर वारदात का री-क्रिएशन भी करेंगे।