
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। मेट्रो प्रबंधन ने निर्माण-कार्य शुरु कर दिया है। इन्हें हटाने के बगले मेट्रो प्रबंधन मुआवजा भी मुहैया कराएगा।
दरअसल, बड़ा गणपति पर अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है। इसके लिए वेयर हाउस की जमीन पर मेट्रो का शुरु हो चुका है। इसके लिए वेयर हाउस की जमीन का भी उपयोग किया जा रहा है। इस जमीन पर निर्मित 16 मकानों को हटाया जाएगा।
मेट्रो प्रंबधन के द्वारा प्रशासन को 1.29 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जा चुकी है। इन 16 मकानों को हटाने के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि, ये पहली बार होगा, जब अवैध रूप से बने मकानों को हटाने के लिए मेट्रो की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी के द्वारा मकानों की निर्माण लागत का आकलन किया गया है। जिसमें 16 मकानों के लोगों को परिवार के सदस्यों को हिसाब से मुआवजा राशि दी जाएगी। साथ ही प्रशासन ने लोगों को दो विकल्प दिए हैं। जिसमें पीएम आवास योजना के फ्लैट देने की योजना है। साथ ही वहां रहने वालों को भवन निर्माण लागत राशि देने का विकल्प भी है।
प्रशासन के द्वारा 16 मकानों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें नगर निगम के द्वारा फ्लैट देने का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही मुआवजा राशि का भी प्रावधान है।
हालांकि, सड़क चौड़ीकरण समेत दूसरे प्रोजेक्टों में आने वाले मकानों को हटाने के बदले नगर निगम केवल पीएम आवास योजना के तहत बने फ्लैट ही देता है। साथ ही कुछ लोगों को टीडीआर का लाभ भी मिलता है।
बता दें कि, अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक के द्वारा लेना दिया जा रहा है। जिसमें बैंक की शर्तों में यह है कि प्रोजेक्ट के लिए किसी इलाके के लोगों को विस्थापन के बदले मुआवजा राशि दी जाएगी।
Published on:
23 Jan 2026 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
