7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonam Raghuvanshi: अंगूठी पहनाते वक्त सोनम ने राजा को किया था ‘इशारा’, किसी ने नहीं समझा

Sonam Raghuvanshi: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी सोनम और राज को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच सोनम रघुवंशी और राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में राजा सोनम को अंगूठी पहना रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder case

Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Sonam Raghuvanshi:इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में गिरफ्तार आरोपी सोनम और राज को मेघालय पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी बीच सोनम रघुवंशी और राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में राजा सोनम को अंगूठी पहना रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस बीच सोनम हल्का सा इशारा करते हुए अंगूठी पहनाने से मना कर रही है। अब सोनम का ये इशारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) की मुख्य आरोपी सोनम का अंगूठी पहनते वक्त किया गया इशारा चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। यूजर्स का कहना है कि अगर उस समय राजा का परिवार सोनम के इन इशारों का समझ पाता तो शायद आज राजा जिंदा होता।

सोनम ने शादी से किया था इनकार

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ। हत्याकांड मामले की जांच करने इंदौर पहुंची मेघालय पुलिस को पता चला कि जब राजा से सोनम(Sonam Raghuvanshi) का रिश्ता तय हुआ था तो उसने इस शादी से साफ इनकार कर दिया था। सोनम ने अपनी मां से इस बारे में बात भी की थी। लेकिन पिता देवी सिंह की जिद के आगे सोनम की एक नहीं चली।

राजा की अंतिम यात्रा का सीसीटीवी फुटेज

वहीं राजा की अंतिम यात्रा का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को वायरल हुआ। इसमें हत्याकांड से जुड़ा आरोपी राज कुशवाह भी दिख रहा है। वह सोनम के पिता के साथ पहुंचा। उसके हाथ में कपड़ा था। चर्चा है कि वह राजा के लिए कफन लेकर आया।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक