इंदौर

भारत-न्यूजीलैंड वनडे से पहले होलकर स्टेडियम को मिला नया लुक, देखें तस्वीरें

IND vs NZ 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड वनडे से पहले होलकर स्टेडियम में MPCA ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का लग्ज़री क्रिकेट अरेना बना दिया है, जहां खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक के लिए हर सुविधा को नए सिरे से संवारा गया है।

2 min read
Jan 18, 2026
IND vs NZ 3rd ODI Holkar Stadium Makeover (Patrika.com)

IND vs NZ 3rd ODI: 18 जनवरी को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड वन-डे मुकाबले के मुकाबला लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) तैयार है। एमपीसीए ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारियां की है। इस बार ड्रेसिंग रूम को पूरी तरह नया लुक दिया है, जहां फाइव-स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी है। एमपीसीए ने ड्रेसिंग रूम के प्रवेश द्वार पर नई कलाकृति तैयार करवाई है, जिससे खिलाड़ियों को इंदौर की सुंदरता का अनुभव हो सके। ड्रेसिंग रूम को आधुनिक फर्निशिंग, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित किया है, ताकि खिलाड़ी मैदान पर उतरने से पहले पूरी तरह तरोताजा महसूस करें। (mp news)

बैठने के लिए बनाए स्टैंड को दिया नया रूप

बैठने के लिए बनाए स्टैंड को भी नया रूप दिया है। दोनों टीमों के लिए अलग-अलग और आरामदायक स्टैंड तैयार किए हैं, जिनका काम अंतिम चरण में है। दर्शकों के लिए भी बैठने, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। एमपीसीए अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों के अनुरूप आयोजन करना है, ताकि इंदौर की पहचान देश-विदेश में और मजबूत हो सके।

ड्रेसिंग रूम में ही डोपिंग और मेडिकल सुविधा

पहली बार ड्रेसिंग रूम परिसर में ही डोपिंग टेस्ट के लिए अलग कक्ष बनाया है। इससे मैच या अभ्यास सत्र के दौरान जांच प्रक्रिया आसान और तेज होगी। साथ ही अत्याधुनिक मेडिकल रूम तैयार है, जहां चोटिल खिलाड़ियों को उपचार मिल सकेगा।

मैदान और पिच पर दिन-रात मेहनत

हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए ग्राउंड स्टाफ दिन-रात मैदान संवारने में जुटा है। घास को हरा-भरा और मुलायम बनाए रखने नियमित रोलिंग और वाटरिंग की जा रही है। खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए अलग पिचें तैयार की गई हैं। (mp news)

ये भी पढ़ें

इंदौर पहुंचते ही ‘शुभमन गिल’ ने क्यों मंगवाया 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर? खुद के रूम में रखवाया

Updated on:
18 Jan 2026 01:49 am
Published on:
18 Jan 2026 01:48 am
Also Read
View All

अगली खबर