इंदौर

Indian Railway: इंदौर-मनमाड के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी, 6 जिलों से होगी कनेक्ट

Indian Railway: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और मुंबई की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय की तरफ से 18,036 करोड़ रुपये की लागत वाली नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Sep 02, 2024

Indian Railway: मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां रेल मंत्रालय ने 18,036 करोड़ रुपये की लागत वाली नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह इंदौर और मनमाड के बीच नई रेल लाइन कनेक्ट होगी। यह परियोजन पीएम मोदी के नए भारत की कल्पना के अनुरूप हैं। जो कि व्यापक विकास के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगी। इससे लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिले होंगे कनेक्ट


नई रेल परियोजना के मल्टी-मॉडल कनेक्टिविट के पीएम-गति-शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का परिणाम है। जो कि एकीकृत योजना के माध्यम से संभव हुआ है। इस परियोजना में एमपी के 6 जिलों को रेल लाइन कनेक्ट करेगी। जिससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 309 किलोमीटर की बढ़ोत्तरी होगी।

30 नए स्टेशन बनाएं जाएंगे


इस परियोजना के अंतर्गत 30 नए रेलवे स्टेशन बनाएं जाएंगे। जिससे आकांक्षी जिले बड़वानी को बेहतर सम्पर्क मिलेगा। नई रेलवे परियोजना से लगभग 1 हजार गांवों और लगभग 30 लाख लोगों को संपर्क मिलेगा।

महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ेगी टूरिस्टों की संख्या


इंदौर-मनमाड रेल परियोजना से पश्चिमी/दक्षिण-पश्चिमी हिस्से को मध्य भारत से जोड़ने वाला छोटा रास्ता उपलब्ध कराकर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी। इससे श्री महाकालेश्वर मंदिर सहित उज्जैन-इंदौर क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में टूरिस्टों की संख्या बढ़ेगी।

पीथमपुर को दूसरे बंदरगाहों से जुड़ेगा


नई रेल लाइन परियोजन से पीथमपुर ऑटो क्लस्टर में 90 बड़ी इकाइयां और 700 छोटे और मध्यम उद्योग को जेएनपीए के गेटवे पोर्ट और दूसरे राज्यों के बंदरगाहों से सीधा संपर्क मिलेगा।

Updated on:
02 Sept 2024 08:25 pm
Published on:
02 Sept 2024 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर