इंदौर

भोपाल के बाद इंदौर शहर में टूटेगा BRTS, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Indore Brts: सीएम मोहन यादव ने कहा कि हर हाल में जो भी तरीका होगा अपनाया जाएगा और इंदौर का BRTS तोड़कर लोगों को जाम से राहत दिलाई जाएगी..।

less than 1 minute read
Nov 21, 2024

Indore Brts: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में BRTS को तोड़े जाने के बाद अब इंदौर शहर में भी BRTS को तोड़ा जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है। गुरुवार को सीएम मोहन यादव ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीआरटीएस के कारण शहर की जनता को परेशानी हो रही है जिसे देखते हुए सरकार हर तरीके से अदालत में अपना पक्ष रखेगी और BRTS को हटाएगी।

देखें वीडियो-

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बीआरटीएस को हटाने की बड़ी घोषणा की है। सीएम ने साफ साफ कहा है कि जनता की मांग और सहूलियत को देखते हुए सरकार हर तरीके से कोर्ट में बीआरटीएस को लेकर अपना पक्ष रखेगी और बीआरटीएस को हटाया जाएगा। इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा कि जिन चौराहे पर इंदौर शहर में ज्यादा जाम लगता है वहां का मास्टर प्लान बनाकर वहां पर ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे जिससे कि जनता को जाम से छुटकारा मिल पाए।


इंदौर शहर में एबी रोड पर राजीव गांधी प्रतिमा से लेकर निंरजनपुर तक करीब 11.5 किमी लंबा बीआरटीएस बना हुआ है। जिसमें केवल बसों का संचालन किया जाता है। इसके साथ ही यहां एंबुलेंस को निकलने की अनुमति है। इस बीआरटीएस को कारण जनता को काफी परेशान होती है और अक्सर रोड पर जाम लगा रहता है। बीआरटीएस के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर इंदौर शहर में सामाजिक कार्यकर्ता हाईकोर्ट में दो याचिकाएं लगाई थीं जिन पर अभी फैसला आना बाकी है।

Updated on:
21 Nov 2024 03:48 pm
Published on:
21 Nov 2024 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर