Sonam Raghuvanshi: सोनम और राज को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। राजा से शादी से पहले सोनम और राज के बीच होने वाली बातचीत को लेकर गोविंद ने बड़ा खुलासा किया है।
Sonam Raghuvanshi : देशभर में इस समय 'बेवफा सोनम' के नाम की खूब चर्चा है। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से शादी और फिर हनीमून मनाने के बहाने उसे मौत के घाट उतारने वाली सोनम अभी पुलिस की गिरफ्त में है। सोनम के अलावा उसका प्रेमी राज कुशवाहा व हत्याकांड के अन्य आरोपी भी शिलांग पुलिस की निगरानी में हैं। वहीं इस बीच सोनम और राज को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। राजा से शादी से पहले सोनम और राज के बीच होने वाली बातचीत को लेकर गोविंद ने बड़ा खुलासा किया है।
बता दें कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) मामले में राजा के परिवार ने सोनम के भाई गोविंद पर आरोप लगाया था। गोविंद पर आरोप था कि उसे सोनम और राज के अफेयर की जानकारी थी। हालांकि गोविंद ने इन आरोपों को खारीज कर दिया है। गोविंद के मुताबिक, वह सोनम पर नजर रखता था। एक बार उसने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे थे। साथ ही उसने एक-दो बार सोनम का फोन भी चेक किया और कॉल रिकॉर्डिंग सुनी थी। राज सोनम को दीदी कहकर ही बोलता था। इसलिए राज से अफेयर की जानकारी नहीं लगी।
जानकारी के मुताबिक, एसआईटी की टीम इस घटना से जुड़े तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर रही है। मामले के खुलासे में सीसीटीवी फुटेज, होम स्टे, स्कूटर का रिकार्ड, रेल टिकट और पीएसटीएन डेटा अहम सुराग बताए गए हैं। वहीं डीआईजी शिलांग ईस्टर्न रेंज डेविड एनआर मार्क के अनुसार, सोनम के पास से एक मोबाइल रिकवर हुआ है। फिलहाल एसआईटी की टीम राजा हत्याकांड के सभी आरोपियों के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही है।