Khan Sir On Raja Raghuvanshi Murder Case : मध्य प्रदेश के इंदौर(Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस(Raja Raghuvanshi) का सच अब सभी के सामने आ गया है…राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi) ही इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता(Meghalaya Murder Mystery) बताई जा रही है….इस हत्या में चार अन्य आरोपियों ने भी उसकी मदद की(Shillong) थी जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है….इंदौर क्राइम ब्रांच(Indore) की पूछताछ में चारों आरोपियों- राज कुशवाह(Raj Kushwaha), विशाल, आकाश और आनंद- ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है…वहीं सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी(Govind Raghuvanshi) लौटकर सीधे राजा रघुवंशी के घर पहुंचा…इसी बीच चर्चित शिक्षक खान सर(Khan Sir) की प्रतिक्रिया भी सामने आई…