इंदौर

900 करोड़ की अधिक लागत से तैयार होगा इंदौर-खंडवा हाईवे, बीच में बनेंगी सिक्स लेन सुरंग

Indore-Khandwa State Highway: मध्यप्रदेश के इंदौर और खंडवा के बीच स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य चालू है। जिसमें तीन सुरंग बनाने का काम भी जारी है।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

Indore-Khandwa State Highway: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से खंडवा तक स्टेट हाईवे बनाने की प्रक्रिया जारी है। इन दिनों निर्माण कार्य का काम कर रही कंपनी सुरंग बनाने में जुटी हुई है। एनएचएआइ के द्वारा तीनों सुरंग को तैयार करने की डेडलाइन मार्च तक रखी गई है। हालांकि, अभी तक 45 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है।

हाइवे फोरलेन, मगर सुरंग होगी सिक्स लेन


इंदौर-खंडवा के बीच बन रहे स्टेट हाईवे के बीच में आने वाली सुरंगों का निर्माण सिक्स लेन किया जाएगा। सुरंग के अंदर वाहनों को निकलने के लिए तीन-तीन लेन रखी गई है। इन दिनों सुरंग के अंदर निर्माण-कार्य चल रहा है।

900 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च


इंदौर-खंडवा-एदलबाद स्टेट हाईवे को बनाने में 900 करोड़ से ज्यादा खर्च आएगा। इंदौर-बड़वाह के बीच तीन सुरंग रखी गई हैं। जो कि भेरुघाट, बाइग्राम और चोरल में बनाई जाएंगी। इन चौड़ाई 16 मीटर और ऊंचाई 10 मीटर रखी जाएगी। ब्लास्टिंग के जरिए पहाड़ों से रास्ता निकाला जा रहा है।


स्टेट हाइवे में बनेंगी 3 सुरंग


स्टेट हाइवे में तीन सुरंग तैयार की जाएंगी। जिसके माध्यम से करीब लोग 1300 मीटर का सफर सुरंग से पूरा करेंगे। भेरूघाट पर 300 मीटर की सुरंग होगी और बाइग्राम और चोरल में 500-500 मीटर की सुरंग होगी। कंपनी को मार्च तक सुरंग का काम पूरा करना है।

Updated on:
02 Nov 2024 06:44 pm
Published on:
02 Nov 2024 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर