इंदौर

‘मेरी मैयत पर आना तो वक्त पर आना’….व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर छात्रा ने दे दी जान

MP News : एमपी के इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 22 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।

less than 1 minute read
Apr 30, 2024

मध्यप्रदेश के इंदौर में सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां एक 22 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा का का एक युवक से लव अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच कुछ खटपट हुई थी। जिसकी वजह से युवक छात्रा को परेशान कर रहा था। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस


प्रमिला ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था कि मेरी मैयत पर आना तो वक्त पर आना। दफनाने वाले मेरी तरह इंतजार नहीं करेंगे मेरी जान। सॉरी माफ कर देना। इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। प्रमिला के भाई ने बताया कि दो दिन पहले अंजीत नाम के युवक को रूम पर देखा था। जब मुझे उसपर शक हुआ तो मैंने उसे पकड़ लिया। इसके बाद अंजीत ने कहा कि वह प्रमिला का दोस्त है। वो कुछ फोटो डिलीट करने आया था।

रूम पार्टनर के जाते ही लगा ली फांसी


प्रमिला की रूम पार्टनर सपना जैसे ही काम से बाहर गई। उसके बाद प्रमिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रमिला देवास के उदयनगर की रहने वाली है। वह दुर्गानगर पालदा में किराए से कमरा लेकर रहती थी। वह जीडीसी से एमए फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही है।

Published on:
30 Apr 2024 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर