Indore Manmad Rail Line: नई रेल लाइन बिछने के बाद इंदौर से मनमाड़ की दूरी 830 किमी. से घटकर 568 किमी. रह जाएगी..जल्द होगा जमीनों का अधिग्रहण..।
Indore Manmad Rail Line: मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड़ शहर के बीच नई रेल लाइन का निर्माण किया जाना है। रेल मंत्रालय ने इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना नवंबर 2024 में जारी कर दी थी लेकिन बावजूद अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम शुरू नहीं हो पाया है। अब खबरें हैं कि जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके बाद जल्द ही रेल लाइन बिछने का काम शुरू होगा।
इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होकर मनमाड़ पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई की दूरी 568 किमी रह जाएगी। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिनमे बड़वानी जिले के 39, धार जिले के 28 और खरगोन जिले के 10 गांव शामिल हैं। आगामी पांच साल में इस प्रोजेक्ट को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
धार जिला- राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।
बड़वानी जिला- सोलवान, मालवान, मालवान बीके, भामन्या, बावदड़, अजनगांव, अजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघाड़ी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।
खरगोन जिला- जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेडल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुम्भ्या।