Indore Metro : 31 मई को मिली सौगात के बाद से रोजाना इंदौर समेत आसपास के शहरों से हजारों लोग यहां पहुंच रहे हैं। 4 दिनों में अबतक कुल 87 हजार लोग मेट्रो में सफर कर चुके हैं।
Indore Metro :मध्य प्रदेश की पहली इंदौर मेट्रो की शुरुआत के बाद से शहरवासियों के बीच इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। 31 मई को मिली सौगात के बाद से रोजाना इंदौर समेत आसपास के शहरों के परिवार समेत हजारों लोग मेट्रो का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 19 हजार 700 यात्रियों ने मेट्रो की सवारी की। इस तरह पिछले चार दिन में कुल 86 हजार 700 लोग मेट्रो में सफर कर चुके हैं।
रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हर आधे घंटे में एक मेट्रो प्लेटफार्म नंबर एक से चलाई जा रही है, जो देवी अहिल्या बाई होलकर टर्मिनल (गांधी नगर) से महारानी लक्ष्मीबाई स्टेशन, रानी अवंतीबाई लोधी स्टेशन, रानी दुर्गावती स्टेशन और वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन (सुपर कॉरिडोर स्टेशन नं. 3) तक 5.8 तक हर स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए चलाई जा रही है।
सोमवार और मंगलवार को दिनभर सोशल मीडिया पर मेट्रो में हादसे को लेकर भ्रामक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो को लेकर मेट्रो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि, इस वीडियो से इंदौर मेट्रो का कोई संबंध नहीं है। कृपया किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।