scriptऑटो चालक को भारी पड़ी स्टंटबाजी, ऐसा चालान कटा अब लोगों से कह रहा- आप मत करना स्टंट | Auto driver challan had to pay 3 thousand fine after doing stunt on road know he awaring others | Patrika News
ग्वालियर

ऑटो चालक को भारी पड़ी स्टंटबाजी, ऐसा चालान कटा अब लोगों से कह रहा- आप मत करना स्टंट

Auto Driver Challan : ऑटो चालक को सड़क पर स्टंटबाजी कर वीडियो वायरल करना भारी पड़ी पड़ गया। पुलिस ने ड्राइवर का 3 हजार रुपए चालान काट दिया। अब ऑटो चालक लोगों को अपना चालान दिखाते हुए स्टंट न करने की अपील कर रहा है।

ग्वालियरJun 04, 2025 / 09:05 am

Faiz

Auto Driver Challan

ऑटो चालक को भारी पड़ी स्टंटबाजी (Photo Source- Patrika)

Auto Driver Challan : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऑटो चालक को सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए खुद के साथ साथ सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान से खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ ऐसी चालानी कार्रवाई की है कि, अब वो खुद स्टंट करना तो दूर दूसरों से भी सड़कों पर स्टंट न करने की अपील दे रहे हैं।
ऑटो चालक द्वारा स्टंटबाजी का मामला बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक ऑटो चालक शहर में स्थित ओवरब्रिज पर अतरंगे ढंग से ऑटो दौड़ाते हुए ऑटो का एक पहिया हवा में उछालते हुए चला रहा था। इस दौरान उसके आगे-पीछे कई बड़ी गाड़ियां चल रही थी।

वीडियो वायरल हुआ तो कटा चालान

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर ये मामला पुलिस तक पहुंचा। जांच की गई तो मामला नीडम ओवरब्रिज का निकला। इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने ऑटो चालक की पहचान कर उसके खिलाफ 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की। चालानी कार्रवाई का प्रभाव ऑटो चालक पर कुछ इस तरह दिखी कि, अब वो अपना चालान दिखाते हुए लोगों को स्टंटबाजी के खिलाफ जागरूकता संदेश देते हुए कहा- मेरा चालान कटा, आप स्टंट न दिखाएं।

Hindi News / Gwalior / ऑटो चालक को भारी पड़ी स्टंटबाजी, ऐसा चालान कटा अब लोगों से कह रहा- आप मत करना स्टंट

ट्रेंडिंग वीडियो