Auto Driver Challan : ऑटो चालक को सड़क पर स्टंटबाजी कर वीडियो वायरल करना भारी पड़ी पड़ गया। पुलिस ने ड्राइवर का 3 हजार रुपए चालान काट दिया। अब ऑटो चालक लोगों को अपना चालान दिखाते हुए स्टंट न करने की अपील कर रहा है।
ग्वालियर•Jun 04, 2025 / 09:05 am•
Faiz
ऑटो चालक को भारी पड़ी स्टंटबाजी (Photo Source- Patrika)
Hindi News / Gwalior / ऑटो चालक को भारी पड़ी स्टंटबाजी, ऐसा चालान कटा अब लोगों से कह रहा- आप मत करना स्टंट