इंदौर

हत्या करने के लिए ही राजा को ले गई थी सोनम, बड़ा खुलासा!

Indore Missing Couple: शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी उत्तरप्रदेश में मिली। पुलिस ने उसे गाजीपुर से हिरासत में लिया है। इस मामले पर मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग का बड़ा बयान भी सामने आया है।

2 min read
Jun 09, 2025
Indore Missing Couple (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Indore Missing Couple: शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी उत्तरप्रदेश में मिली। बताया जा रहा है कि सोनम उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे में मिली है जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। अब इस मामले की जानकारी मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने दी। उन्होंने इस मामले ऐसा खुलासा किया जिससे केस में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।

सोनम ने हायर किए थे किलर

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीजीपी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। रातभर छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीजीपी ने बताया कि एक व्यक्ति को यूपी से पकड़ा गया है। नोंगरांग ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए मध्य प्रदेश से 3 हत्यारों को भाड़े पर लिया था। उन्होंने कहा अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अब भी जारी है।

सोनम ने घर पर की थी बात, पुलिस को था शक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम कुछ समय पहले ही अपने घर में बात की थी। पुलिस सोनम के घरवालों के फोन पर पैनी नजर बनाई हुई थी। बताया जा रहा है कि सोनम ने अपने घर से बात करने के दौरान सरेंडर शब्द का इस्तेमाल किया था।

गाजीपुर निकली इंदौर पुलिस

फिलहाल सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सोनम 2 घंटे पहले ही मिली है। गाजीपुर पुलिस ने इंदौर पुलिस को जानकारी दे दी है। जिसके बाद महिला को होल्ड किया गया। इंदौर पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है। पूरे मामले की जानकारी के लिए सोनम ने अपने घर खुद ही कॉल किया था। सोनम को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा।

Updated on:
09 Jun 2025 09:17 am
Published on:
09 Jun 2025 09:16 am
Also Read
View All

अगली खबर