इंदौर

‘अगर मेरे हाथ आरोपी लग जाएं तो…’ राजा की मौत पर छलक उठा मां का दर्द, बोलीं- सोनम अभी जिंदा…

Indore Missing Couple: राजा की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर मेरे हाथ हत्यारे लग जाएं तो आरोपियों को उसी हथियार से मौत के घाट उतार दूंगी।

2 min read
Jun 06, 2025
राजा की मां का छलका दर्द। फोटो- पत्रिका

Indore Missing Couple: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाला राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए थे। जहां राजा का शव दो जून को मेघालय के चेरापूंजी के पास सोहरारिम की एक घाटी में मिला। पत्नी सोनम अभी भी लापता है। उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राजा की मां ने कहा कि अगर मेरे हाथ हत्यारे लग जाएं तो उन्हें उसी हथियार से मौत के घाट उतार दूंगी।

राजा की मां बोलीं- सोनम अभी जिंदा…


राजा की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुझे अब भी लगता है कि सोनम जिंदा है और हमारे बेटे की कोई न कोई परछाईं उसमें बाकी है। बस वह सुरक्षित मिल जाए। परिवार के द्वारा शिलांग पुलिस ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं दी जा रही है।

दोनों की लोकेशन भी मिली


राजा और सोनम जिस एक्टिवा से घूम रहे थे। उसकी जीपीएस लोकेशन के अनुसार, गाड़ी की स्पीड 2 बजे जीरो हो गई थी। सोनम और राजा के साथ हुई घटना दो बजे से लेकर ढाई बजे के बीच हुई। यहां पर बदमाशों ने राजा की बेरहमी से हत्या कर दी और सोनम का अपहरण कर लिया।

इधर, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हम इस घटना के पीछे मौजूद लोगों की जांच और गिरफ्तारी के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। राज्य सरकार और पुलिस मामले की जांच हर स्तर पर करेगी।

परिवार ने पीएम और गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। परिवार की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। शिलांग पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें साफ दिखा रहा है कि दोनों 21 मई को शिलांग के एक होटल में देखा गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पता लगाने में जुटी है कि सोनम आखिर कहां गई?

Updated on:
06 Jun 2025 06:16 pm
Published on:
06 Jun 2025 06:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर