इंदौर

आर्मी में थे कोच मोहसिन खान के पिता, बेटे को सिखाई थी शूटिंग, एकेडमी सील

Indore Shooting Academy Case: ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में लड़कियों से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानकारी मिली है कि वे घर पर नहीं हैं। पता चला है कि आरोपी के पिता आर्मी में थे। पिता ने बेटों को आर्मी रेंज में शूटिंग का अभ्यास कराया था।

2 min read
May 25, 2025
ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी सील

Indore Shooting Academy Case: ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में लड़कियों से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपी के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज जांच में शामिल किए हैं। आरोपी की हरकत सामने आने पर प्रदेश की रायफल्स शूटिंग एसोसिएशन ने एकेडमी से संबद्धता रद्द कर दी है तो पुलिस ने एकेडमी सील कर दी है। पीड़िताओं के बयान भी हुए हैं।

आर्मी में रहे पिता ने बेटे को सिखाई थी शूटिंग

अन्नपूर्णा टीआइ अजय नायर ने बताया, आरोपी मोहसिन (38) पिता अब्दुल सलीम खान निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के खिलाफ जांच जारी है। आरोपी अभी जेल में है। जल्द केस के संबंध में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पीड़िताओं के बयान भी लिए गए हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी के पास शूटिंग ऐकेडमी का गुमाश्ता था, जिसे जांच में शामिल किया है। जिस एसोसिएशन से आरोपी की एकेडमी संबद्ध थी, अब वह रद्द हो गई है। शूटिंग एकेडमी को सील कर दिया है।

आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की जाएगी। जानकारी मिली है कि वे घर पर नहीं हैं। पता चला है कि आरोपी(Indore Shooting Coach Mohsin Khan) के पिता आर्मी में थे। पिता ने बेटों को आर्मी रेंज में शूटिंग का अभ्यास कराया था। बाद में आरोपी और भाई ने शूटिंग को पेशा बना लिया। आरोपी के पास शूटिंग सीखने संबंधित कोई डिग्री नहीं मिली है।

केस में संलिप्तता मिली तो सह आरोपी बनाएंगे

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया, शूटिंग एकेडमी के संबंध में जैसे शिकायत मिली पहला मुकदमा पोक्सो के तहत दर्ज हुआ। बाद में 2 और शिकायतें मिलीं, जिसमें तत्काल केस दर्ज हुआ। जोन-4 डीसीपी ऋषिकेश मीना केस पर नजर रख रहे हैं। एकेडमी में ट्रेनिंग लेने जाने वालीं लड़कियों से भी चर्चा करेंगे। सीसीटीवी कैमरा से अधिक से अधिक फुटेज जब्त करने के प्रयास कर रहे हैं। कुछ लड़कियों ने अपने मोबाइल से फोटो लिए और वीडियो बनाया है, हम उसपर फोकस कर रहे हैं। संबंधित डाटा की लैब में जांच करवाएंगे। केस में यदि कोई सहभागी होगा तो उसे भी सह आरोपी बनाया जाएगा।

Updated on:
25 May 2025 09:14 am
Published on:
25 May 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर