Indore businessman Kishore Wadhwani assaulted - मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में एक करोड़पति कारोबारी को बीच सड़क पर खूब मारा। बाहर के राज्यों के कुछ बड़े व्यापारियों ने ही उनकी घेरकर पिटाई की।
Indore businessman Kishore Wadhwani assaulted - मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में एक करोड़पति कारोबारी को बीच सड़क पर खूब मारा। बाहर के राज्यों के कुछ बड़े व्यापारियों ने ही उनकी घेरकर पिटाई की। इंदौर के पान-मसाला के बड़े कारोबारी किशोर वाधवानी के साथ यह मारपीट की गई। उन्हें बचाने आए गार्ड की बंदूक छीन ली और उसे भी मारा। मामले में पुलिस में किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। बताया जा रहा है कि अपने पैसे नहीं देने पर गुस्साए यूपी और दिल्ली के कुछ व्यापारी इंदौर आए थे और किशोर वाधवानी को कार से उताकर लात घूंसे बरसाए।
जूनी इंदौर इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पान मसाला कारोबारी किशोर वाधवानी को कुछ लोगों ने कार से निकालकर पीटना शुरु कर दिया। कुछ व्यापारियों ने उनकी कार को रोका और उन्हें बाहर निकालने लगे। किशोर वाधवानी को बचाने के लिए उनके गार्ड ने बंदूक निकाली लेकिन व्यापारियों ने छीन ली। इसके बाद बीच सड़क पर
ही वाधवानी से मारपीट की गई।
घटना के समय दो पुलिसकर्मी भी पहुंच गए लेकिन बिना कुछ एक्शन लिए लौट भी गए। बताया जा रहा है कि किशोर वाधवानी ने कुछ बड़े व्यापारियों से लिए माल की रकम नहीं दी जिससे वे भड़क गए। मारपीट के बाद वाधवानी ने व्यापारियों को रकम देने का भरोसा दिलाया जिसपर वे लौट गए। यही कारण है कि मामले में किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। घटना का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें कुछ लोग किशोर वाधवानी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पलसीकर चौराहे पर कुछ लोगों ने किशोर वाधवानी की कार को रोककर उन्हें कार से बाहर निकलने के लिए कहा। गार्ड उन्हें रोकने लगा। जैसे ही किशोर वाधवानी कार से बाहर निकले, लोगों ने उनके साथ मारपीट चालू कर दी।