Narendra Hirwani एमपी में एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के साथ बड़ी वारदात हुई। उनके घर पर कुछ बदमाशों में धावा बोला, वे सब्बल लेकर अंदर घुस गए।
Narendra Hirwani एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के साथ बड़ी वारदात हुई। उनके घर पर कुछ बदमाशों में धावा बोला, वे सब्बल लेकर अंदर घुस गए और बेशकीमती सामान चुरा लिया। विख्यात स्पिनर नरेंद्र हिरवानी के साथ यह घटना हुई। बदमाश उनके घर से लाखों का माल ले गए जिनमें भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव द्वारा दिया गया उपहार भी शामिल है। घटना के वक्त क्रिकेटर हिरवानी जिस कमरे में सो रहे थे, उसके बाहर एक बदमाश सब्बल लेकर खड़ा रहा।
इंटरनेशनल क्रिकेटर रहे नरेंद्र हिरवानी के इंदौर स्थित आवास पर चोरी की बडी वारदात हुई। बदमाशों ने घर से लाखों रूपए का माल चुरा लिया। दो लोग सुबह करीब छह बजे लोहे के सब्बल से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और चोरी करके भाग गए। घर में घुसनेवाले दोनों बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
ये भी पढ़ें
वारदात के वक्त खुद नरेंद्र हिरवानी, उनकी पत्नी नमिता और बेटा भी घर में था। सभी लोग सो रहे थे। जब नींद खुली तो पूरा घर अस्त व्यस्त दिखा। तब मालूम चला कि घर में चोरी हुई है। बदमाश नकदी, आभूषण के साथ हिरवानी को मिले बेशकीमती उपहार भी चुरा ले गए।
सुखलिया क्षेत्र में यह घटना घटी। नरेंद्र हिरवानी ने बताया कि कमरे के बाहर कुछ आवाजें आ रहीं थीं लेकिन वे ये सोचकर नहीं उठे कि बेटा जागा है। पत्नी नमिता ने बताया कि बदमाश घर की अलमारी में रखे आभूषण और नकदी चुरा कर ले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। हालांकि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
बता दें कि नरेंद्र हिरवानी विश्व विख्यात स्पिनर हैं। उन्होंने भारत के लिए कई टेस्ट मैच और वन डे खेले, एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकार्ड भी बनाया था। हिरवानी आइपीइल में लखनऊ फ्रेंचाइजी के कोच भी रहे।