इंदौर

पिता के अस्थि विसर्जन से पहले वोट डालने पहुंचा बेटा, लोकतंत्र की अनोखी तस्वीर

4th Phase Voting Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान इंदौर सीट पर हुआ मतदान, मतदान के दौरान दिखीं अलग अलग तस्वीरें..

2 min read
May 13, 2024

indore lok sabha seat voting: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान लोकतंत्र के अलग अलग रंग नजर आए। कहीं दूल्हा-दुल्हन वोट डालने के लिए पहुंचे तो कहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह तरह के ऑफर दिए गए। इसी बीच इंदौर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है। दरअसल इंदौर में पिता की अस्थियां विसर्जित करने से पहले एक बेटे ने वोट देकर अपना फर्ज निभाया।

पिता की अस्थि विसर्जन से पहले दिया वोट


पितृशोक के बावजूद बेटे के वोट देने की ये दिल छूने वाली तस्वीर इंदौर के विधानसभा क्रमांक 3 की है। यहां रहने वाले अमित सिकरवार के पिता का निधन बीते दिनों हो गया था। अमित को पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए रविवार को हरिद्वार जाना था लेकिन सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग को देखते हुए अमित ने पिता के अस्थि विसर्जन से पहले वोट देने का फैसला लिया और वोट देकर अपना फर्ज निभाया। वोट देने के बाद अमित पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें- इस पोलिंग बूथ पर डर-डरकर वोटिंग कर रहे लोग, VIDEO में देखिए वजह


वोट डालने पर फ्री में खिलाया पोहा


स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर को मतदान में नंबर बनाने के लिए 56 दुकान संगठन ने मतदाताओं के लिए फ्री पोहा जलेबी वितरण का आयोजन किया। इसका परिणाम ये रहा कि यहां सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे दिखने लगीं। यही नहीं, कुछ देर बाद ही ये कतारें शहर के 56 दुकान पर भी नजर आने लगी। वोट डालकर 56 दुकान पर पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को वोटिंग परसेंटेज में भी नंबर वन बनाने के लिए शहर का हर नागरिक जागरूक है।

Also Read
View All

अगली खबर