भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 1.95 करोड़ के मालिक, साढ़े 23 लाख के शेयर, दो प्लॉट भी खरीदे, दस लाख का कर्ज
भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने मुहूर्त का नामांकन दाखिल कर दिया है। निर्वाचन आयोग को पेश की गई संपत्ति में वे अब 1.95 करोड़ रुपए के मालिक है तो दस लाख का कर्ज भी है, जो कार खरीदने के लिए लिया था। मजेदार बात यह है कि पांच साल में लालवानी की संपत्ति छह गुना अधिक हो गई। वैसे तो भाजपा प्रत्याशी लालवानी 25 अप्रेल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
उससे पहले राजबाड़ा से रैली निकलेगी, जिसमें हजारों भाजपाई शामिल होंगे। इससे पहले लालवानी ने मंगलवार को मुहूर्त का नामांकन दाखिल कर दिया है। 2019 के चुनाव में उनके पास 29.48 लाख रुपए की कुल जमा संपत्ति थी, लेकिन वर्तमान में जमा किए फॉर्म के हिसाब से वे 1.95 करोड़ के मालिक हो गए हैं। उनके पास 1.50 करोड़ की अचल संपत्ति है तो निपानिया के हरेकृष्ण विहार में उन्होंने दो प्लॉट भी खरीदे हैं जिसकी कीमत 45.80 लाख रुपए है। पूर्व में उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं थी।
लालवानी ने नामांकन में जानकारी दी है कि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा प्रचलित नहीं है। पूर्व में उनके खिलाफ जूनी इंदौर थाने 2007 में धारा 147,148, 435, 336, 427, भारतीय दंड संहिता का दर्ज मुकदमा कोर्ट में प्रचलित था तो दूसरा मुकदमा एमजी रोड पर प्रतिबंधित धारा के उल्लंघन का था। घोषणा पत्र के हिसाब से दोनों प्रकरणों का कोर्ट में निराकरण हो चुका है।
- बैंक ऑफ इंडिया साकेत नगर - 7,98,064
- बैंक ऑफ इंडिया साकेत नगर (सीए) - 22116
- एसबीआइ पत्रकार कॉलोनी - 1,55,126
- आइसीआइसीआइ - 1,28,695
- आइसीआइसआइ - 20,47,755