Meghalaya Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिस पत्नी को पुलिस ढूंढ रही थी, वो जिंदा मिली है....
Meghalaya Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझ गई है। लगातार एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे है। मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। इसके लिए उसने अपराधियों को सुपारी दी थी। राजा की हत्या के बाद सोनम मेघालय से गाजीपुर भाग गई थी, जिसे पुलिस ने 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है।
मेघालय पुलिस महानिदेशक आई. नोंगरांग ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनम ने भाड़े के हत्यारों को बुलाकर साजिश रची थी। उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों राज कुशवाह, विशाल कुशवाह ,आकाश राजपूत गिरफ्तार को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक को यूपी से और दो को इंदौर से एसआईटी ने पकड़ा है। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
पूरे मामले में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि शिलांग जाने से पहले सोनम ने खाते से 9 लाख रुपए निकाले थे। साथ ही वो अपने साथ सारे कीमती गहने भी ले गई थी। इससे कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि उसने ये सब प्री प्लानिंग के साथ किया। बताया जा रहा है कि सोनम पहले भी शिलॉग जा चुकी है। इसी दौरान उसने वहीं की पूरी रेकी कर ली थी।
बता दें कि खोजबीन के दौरान राजा रघुवंशी का शव 2 जून को सोहरा क्षेत्र के वीसावडोंग जलप्रपात के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ था। शव की हालत काफी खराब थी और शव से राजा की सोने की अंगूठी और चेन गायब थी, जिससे लूटपाट और हत्या की आशंका जताई गई थी।