इंदौर

‘सोनम के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं…’ राजा की मां को लगा बड़ा झटका

Meghalaya Murder Case: इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आने के बाद राजा की मां संगीता ने कहा सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा।

2 min read
Jun 09, 2025
Sonam wanted to finish off Raja Raghuvanshi in one stroke (Photo Source: Patrika)

Meghalaya Murder Case: शिलांग घूमने गए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम के केस में बड़ी खबर सामने आई है। इस बहुचर्चित केस में जो सच बाहर निकलकर सामने आया उसने सभी को हिलाकर रख दिया है। सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से पकड़ लिया गया है। उसके साथ तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

डीजीपी आई नोंग्रांग के अनुसार, पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही भाड़े के कातिलों को बुलाकर पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी। उसने इसकी प्लानिंग हनीमून के दौरान की, परिवार ने तो इतना सब होने की उम्मीद भी नहीं की थी। बता दें कि इंदौर पुलिस कुछ ही देर में इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

राजा की मां बोलीं-एक भी खरोंच नहीं

इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आने के बाद राजा की मां संगीता ने कहा सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा। जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ। मुझे बहुत बेचैनी होती है।

रात को मैं अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हूं। मैं उससे कहती हूं, 'जिसने भी तेरे साथ गलत किया है, उसे ढूंढ के ला बेटा।' मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह मुझसे बात करता है। जब मैं दुखी होती हूं, तो वह भी दुखी होता है। मुझे उसका एहसास होता है।

ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम संगमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए एक्शन अभी भी जारी है।

Published on:
09 Jun 2025 10:45 am
Also Read
View All

अगली खबर