Meghalaya Murder Mystery: मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी में बड़ा खुलासा किया है।
Meghalaya Murder Mystery: मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय पुलिस सोनम को शिलॉन्ग लेकर रवाना होगी। इस पूरे हत्याकांड में एक और नया मोड़ आया है। मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने दावा किया है कि शादी से पहले ही सोनम ने घर अपनी मां को राज के साथ रिश्ते की बात बता दी थी। मगर, मां ने अफेयर की बात छुपा ली।
विपिन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोनम की मां को उसके अफेयर की जानकारी पहले से थी। विपिन के द्वारा मांग की गई है कि सोनम की मां से पूछताछ होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि अगर सोनम के पिता को इसकी पहले जानकारी होती तो वह राज को नौकरी से पहले ही निकाल देते। इसीलिए सोनम ने मां को ही पूरी बातें बताई।
विपिन ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी के तीन बाद सोनम और राजा एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां पर राजा ने अपने परिजनों से शिकायत की थी सोनम उससे बात नहीं कर रही है और एक कोने में मोबाइल पर व्यस्त रहती थी। साथ ही राजा ने यह भी कहा था कि सोनम का व्यवहार उसे पसंद नहीं था। परिवार के द्वारा उसे समझाया गया था कि नई शादी हुई है। समय के साथ सबकुछ ठीक हो जाएगा।