लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को संभाग के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। प्रोजेक्ट लेट होने, लापरवाही करने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। एमपीआरडीसी के राकेश जैन, पीडब्ल्यूडी के जीपी वर्मा, जेके मीणा को कई बार डांटा।
Minister Rakesh singh : लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को संभाग के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। प्रोजेक्ट लेट होने, लापरवाही करने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। एमपीआरडीसी के राकेश जैन, पीडब्ल्यूडी के जीपी वर्मा, जेके मीणा को कई बार डांटा। उन्होंने समय पर काम पूरा करने पर जोर देते हुए हर प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों से जवाब मांगा। इंदौर-नेमावर रोड(Indore-Nemawar Road) पर चर्चा के दौरान मंत्री ने अफसर से कहा कि ऑफिशियल बैठक में अन ऑफिशियल बात करते हो।
समीक्षा बैठक में इंदौर-उज्जैन रोड सिक्स लेन, देवास नाका, आइटी पार्क, सत्यसाईं, मूसाखेड़ी लाई ओवर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग, मानसिक अस्पताल बिल्डिंग, मांगलिया ओवरब्रिज, बाणगंगा आरओबी समेत कई प्रोजेक्ट पर बात की गई। सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट पर बात सांसद शंकर लालवानी ने की। उन्होंने इंदौर-देपालपुर, नेमावर रोड पर नई सड़क बनाने की मांग की। मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्माण की लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त की।
विधायक उषा ठाकुर ने राऊ से महू तक की सड़क निर्माण की मांग की। इसके अलावा विधायक मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया और रमेश मेंदोला ने भी अपनी बात रखी। इंदौर-देपालपुर के मामले में मंत्री सिंह ने मजाकिया अंदाज में सांसद से कहा कि टेबल पर मांग की जा सकती है, लेकिन निर्णय नहीं किया जा सकता।
● एनएचएआइ इंदौर-हरदा रोड एमपीआरडीसी को ट्रांसफर करेगा।
● इंदौर-नेमावर रोड और इंदौर-देपालपुर रोड के लिए ट्रैफिक सर्वे होगा।