इंदौर

मानसून ने पकड़ ली रफ्तार, 25,26,27,28 और 29 जून को तूफानी बारिश अलर्ट

Weather Forecast: मौसम विभाग ने 25,26,27,28 और 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jun 24, 2025
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Weather Forecast: एमपी के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर चालू है। इंदौर शहर में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। दो दिन 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रतार से हवा चलने व इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। 25 जून से नया सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है।

बात तापमान की करें तो अधिकतम तापमान 27.4 व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। 25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण पश्चिमी हवा चली। 1 जून से अब तक इंदौर में 37.2 मिमी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दो दिन तक इंदौर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

कैसी है मौसम की स्थिती

-उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला, पठानकोट, जम्मू से होकर गुजर रही है।

-एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय सिस्टम उप्र पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर सक्रिय है।

-एक ट्रफ दक्षिणी उप्र पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्व मप्र, झारखंड और उत्तरी ओडिशा तक फैला है।

-एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय सिस्टम सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर सक्रिय है।

-एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय

भारी बारिश अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 25,26,27,28 और 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, बालाघाट में अति भारी बारिश होने की संभावना है। रतलाम, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, उज्जैन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्से में बारिश का यलो अलर्ट है।

शाजापुर, गुना, अशोकनगर, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

भोपाल, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।

Published on:
24 Jun 2025 05:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर