MP News: लोगों ने खुद ही मकानों से सामान निकाल कर सड़क पर रख लिया। पार्षद सोनाली विजय परमार के मुताबिक बाणगंगा के नरवल इलाके में सरकारी जमीन है।
MP News: एमपी के इंदौर शहर में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के लिए बता दें कि जोन 17 के अंतर्गत बाणगंगा में नगर निगम के रिमूवल विभाग ने कार्रवाई की। यहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से 50 से अधिक टीन शेड के मकान और झुग्गी झोपड़ियां बना ली गई थी। निगम ने बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ देर तक हंगामे की स्थिति बनी, लेकिन टीम ने सख्ती दिखाई।
बताया जा रहा है कि लोगों ने खुद ही मकानों से सामान निकाल कर सड़क पर रख लिया। पार्षद सोनाली विजय परमार के मुताबिक बाणगंगा के नरवल इलाके में सरकारी जमीन है। यहां संजीवनी क्लिनिक या सरकारी स्कूल का निर्माण होना है। डीआइसी ने जमीन आंवटित की है।
कब्जा मुक्त कराने के लिए यहां अवैध तरीके से मकान बनाकर रहने वालों को कई बार चेतावनी दी थी। हाल ही में नगर निगम के रिमूवल विभाग ने मुनादी करवाई थी। गुरुवार को भी रिमूवल विभाग ने मुनादी की।
कुछ दिन पहले भी इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित 50 से अधिक दुकानों को अवैध निर्माण के कारण ध्वस्त किया गया। नगर निगम ने पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन उचित जवाब नहीं मिलने पर यह कठोर कदम उठाया गया।