Metro City Indore : इंदौर में आज से एमपी की पहली मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन की शुरुआत हो रही है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली करेंगे।
Metro City Indore : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक नए नाम से भी जाना जाएगा। कई मामलों में पहला पायदान रखने वाला इंदौर आज से मध्य प्रदेश का सबसे पहला मेट्रो शहर के नाम से भी जाना जाएगा। इंदौर में आज से मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली करेंगे। आज गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक शहर में मेट्रो दौड़ेंगी। खास बात ये है कि, मेट्रो मे पहली यात्रा शहर की महिलाएं करेंगी। मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही इंदौर में लोक परिवहन की नई शुरुआत होगी।
कहा जा रहा है कि आज से 14 साल पहले इंदौरियंस ने प्रदेश की पहली मेट्रो का जो सपना देखा था, बस कुछ देर में वो साकार होने जा रहा है। देवी अहिल्या की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन का हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक शहरवासी मेट्रो में सफर करेंगे।
अहिल्या की नगरी में पहली बार शुरू हो रही मेट्रो इस वजह से खास है कि, इसमें पहले सफर में महिलाएं ही यात्री होंगी। शनिवार सुबह 11.50 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई जाएगी। साथ ही, इंदौर में लोक परिवहन की नए मॉडल में 'मेट्रो' का अध्याय भी जुड़ जाएगा। गांधी नगर स्टेशन पर कार्यक्रम में केंद्रीय आवास व शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व सुमित्रा महाजन भी रहेंगे।
सुबह 8 बजे से रात 8 बजे हर आधे घंटे में एक मेट्रो चलेगी। इसमें पांच स्टेशनों का किराया 30 रुपए होगा। पहले सप्ताह पूर्णत: निशुल्क रहेगा, जबकि दूसरे सप्ताह में किराए में 75 फीसदी की छूट, तीसरे सप्ताह किराए में 50 प्रतिशत की छूट, अगस्त तक किराए में 25 फीसद की छूट।
-चालक रहित मेट्रो : बिना ड्राइवर के भी स्वत: चल सकती है। हालांकि शुरुआत में मेट्रो में पायलट मौजूद रहेंगे।
-यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित : मेट्रो की सुरक्षा का आकलन गिनीज आफ आटोमेशन (जीओए) कोड के आधार पर होता है। दिल्ली में जीओए-2 व अहमदाबाद मेट्रो जीओए-3 कोड केटेगरी की है। इंदौर की मेट्रो जीओए-4 कोड कैटेगरी है। दिल्ली के दो लाइन पर ही इस कोड कैटेगरी की मेट्रो संचालित हो रही है।
-वातानुकूलित : कोच में मौसम के अनुरूप 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तापमान होगा।
-स्क्रीन डोर : प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा के लिए रहेगा स्क्रीन डोर, इसके खुलने पर यात्री मेट्रो में बैठ पाएंगे।
-सुरक्षा व्यवस्था : सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी संभाल रहे मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा।
-आपात व्यवस्था : आपातकाल में ट्रिप सिस्टम दबाते हुए रुक जाएगी मेट्रो।