इंदौर

एमपी में आंख में गोली लगने से लड़की की मौत, रात में दोस्तों के साथ कर रही थी पार्टी..

mp news: गोली लगने के बाद लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे दोस्त, अस्पताल में ही छोड़कर हुए फरार...।

2 min read
Mar 21, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती की आंख में गोली लगने से मौत हो गई। युवती को गंभीर हालत में उसके बीती रात अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती को उसके दोस्त अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक युवती की शिनाख्त भावना सिंह के तौर पर हुई है जो कि मुरार ग्वालियर की रहने वाली है । पुलिस अब उन युवकों की तलाश कर रही है जो भावना को अस्पताल लेकर आए थे।

घटना शहर के लसूड़िया इलाके की है। पुलिस के मुताबिक 24 साल की युवती जिसका नाम भावना सिंह उसे बीती रात करीब 3.45 बजे कुछ युवक बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसकी आंख में गोली लगी थी, जब अस्पताल में डॉक्टर्स ने युवकों से घटना के बारे में पूछा तो वो बहना बनाकर भाग गए। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी थी। जो युवक भावना को अस्पताल लाए थे वो एक चाबी भूल गए थे जिसमें महालक्ष्मी नगर के मकान का पता लिखा था।


पुलिस उस पते पर पहुंची तो वहां शराब की बोतलें और खून बिखरा मिला। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि बीती रात मकान में पार्टी चल रही थी काफी शोर-गुल हो रहा था। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के दौरान ही गोली चली है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिनमें कुछ युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।

Published on:
21 Mar 2025 05:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर