इंदौर

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया पंचायत सचिव, EOW की बड़ी कार्रवाई..

mp news: मकान का नक्शा पास करने के एवज में पंचायत सचिव मांग रहा था रिश्वत...।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
EOW caught panchayat sachive taking bribe 10 thousand (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त व EOW की टीम रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का है जहां एक रिश्वतखोर पंचायत सचिव को EOW की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

ये भी पढ़ें

चीखता-चिल्लाता रहा 15 साल का लड़का, 3 दरिंदे मिटाते रहे हवस..

मकान का नक्शा पास करने मांगी रिश्वत

इंदौर जिले की सांवेर जनपद पंचायत के अतंर्गत आने वाली मगरखेड़ा गांव के पंचायत सचिव ओम गुप्ता को EOW इंदौर की टीम ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। पंचायत सचिव ओम गुप्ता ने गांव के ही रहने वाले रोशन वर्मा से उसके मकान का नक्शा पास करने के एवज में 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी रोशन वर्मा ने 24 जुलाई 2025 को इंदौर EOW कार्यालय में की थी।

रिश्वत लेते पंचायत सचिव पकड़ाया

EOW की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता रोशन वर्मा को रिश्वत के 10 हजार रूपये देने के लिए रिश्वतखोर पंचायत सचिव ओम गुप्ता के पास भेजा। जैसे ही पंचायत सचिव ने रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा।

ये भी पढ़ें

दुल्हन के ‘अल्लाह कसम’ बोलते ही सामने आई उसकी सच्चाई…

Published on:
01 Aug 2025 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर