इंदौर

3 एकड़ जमीन में बनेगा ‘गीता भवन’, नगर निगम ने मांगी जमीन

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में गीता भवन के निर्माण के लिए 3 एकड़ जमीन तलाशी जा रही है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
फोटो- प्रतीकात्मक फोटो एआई जनरेटेड

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते दिनों सभी जिला मुख्यालयों में गीता भवन का निर्माण कराए जाने की घोषण की थी। जिसमें सभी 413 नगरीय निकाय शामिल हैं। इन भवनों का काम पूरा करने का जिम्मा नगरीय विकास और आवास मंत्रालय को सौंपा गया है।

प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 2875 करोड़

इस प्रोजेक्ट में 2875 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। अभी इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। इधर, प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम को भी 25 करोड़ रुपए गीता भवन के निर्माण के लिए मंजूर किए गए हैं। इसके लिए नगर निगम की ओर से शहर में 3 एकड़ जमीन मांगी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीता भवन का निर्माण नगर सीमा होने में बड़ी मुश्किल होगी। क्योंकि मंदिर की जमीन में किसी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं मिलती, लेकिन दूसरी ओर गीता भवन बनाने की घोषणा सीएम डॉ मोहन यादव की ओर से की गई है। इस वजह से शासन की ओर परमिशन मिलने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन कौन से देवस्थान में गीता भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा पाता है।

Updated on:
27 Jul 2025 02:54 pm
Published on:
27 Jul 2025 02:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर