mp news: मस्जिद के पीछे करीब 300 वर्गफीट के भू-खंड पर दीवार का निर्माण किया गया था जिसे एसडीएम की मौजूदगी में जेसीबी से तोड़ा गया...।
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में बिना परमिशन के बनाए जा रहे मदरसे पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। दोपहर करीब 2 बजे एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला और पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से मस्जिद के पीछे बनाए जा रहे मदरसे की दीवारों को जमींदोज कर दिया। ये मदरसा करीब 300 वर्ग फीट के भू खंड पर बिना प्रशासन की अनुमति के बनाया जा रहा था।
शहर की खान कॉलोनी स्थित मस्जिद के पीछे अवैध निर्माण को लेकर रक्षा संपदा विभाग की टीम ने शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। दोपहर करीब 2 बजे अधिकारी दल-बल के साथ जेसीबी लेकर खान कॉलोनी पहुंचे। यहां मस्जिद के पीछे करीब 300 वर्गफीट के भू-खंड पर दीवार का निर्माण किया गया था। जिसे एसडीएम राकेश परमार की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से जमींदोज किया गया।
एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि पिछले हिस्से में बिना अनुमति मदरसे का निर्माण किया जा रहा था। इकबाल रशीद नामक व्यक्ति का यह भू-खंड आजम चुड़ीवाले द्वारा मदरसा निर्माण के लिए दान किया जाना बताया जा रहा है। जिस पर तीन तरफ से दीवारें बनाई गई थी। कार्रवाई करने पहुंची टीम ने जेसीबी की मदद से बिना अनुमति के बनाई गई दीवारों को जमींदोज कराया दिया।