इंदौर

1 मिनिट में हटा अवैध निर्माण, बन गया खाली मैदान, VIDEO

mp news: मॉल के पीछे नाले से सटकर बनाई गई 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग को निगम अमले ने ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया...।

2 min read
May 31, 2025
ब्लास्ट कर गिराई अवैध निर्माण कर बनाई बिल्डिंग। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध निर्माण कर बनाई गई एक 4 मंजिला बिल्डिंग को नगर निगम के अमल ने शनिवार को कुछ ही देर में जमींदोज कर दिया। मामला शहर के जोन-22 का है जहां सी-21 मॉल के पीछे नाले से सटाकर अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। नाले से महज कुछ फीट की दूरी पर बनाई गई इस व्यावसायिक इमारत के अवैध निरमाण को लेकर पहले ही नगर निगम ने नोटिस जारी कर दिया था।

देखें वीडियो-

पोकलेन से तोड़ने में नहीं मिली सफलता

जोनल अधिकारी शिवराज यादव के मुताबिक प्लॉट-234 पर डॉ. इजहार मुंशी पिता काले खां मुंशी ने चार मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण किया था। शुक्रवार सुबह रिमूवल विभाग की टीम ने बिल्डिंग को पोकलेन से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मशीन लगने से इमारत की नींव कमजोर हो गई थी, पोकलेन से तोड़ने पर हादसा हो सकता था, इसलिए तय किया गया कि शनिवार विस्फोटक लगाकर बिल्डिंग को धराशायी करेंगे।


ब्लास्ट से 1 मिनिट में बिल्डिंग ध्वस्त

शनिवार को नगर निगम का अमला पूरी तैयारी के साथ एक बार फिर से अवैध बिल्डिंग को तोड़ने पहुंचा। इस बिल्डिंग का निर्माण डॉक्टर इजहार मुंशी के द्वारा कराया गया था। जिसे निगम अमले ने एक्सपर्ट्स की मदद से ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया। बिल्डिंग को ब्लास्ट के जरिए गिराए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है महज एक मिनिट के इस वीडियो में ब्लास्ट से बिल्डिंग पूरी तरह से जमींदोज होती नजर आ रही है।

Updated on:
31 May 2025 05:38 pm
Published on:
31 May 2025 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर