इंदौर

बीवी से मिलने नहीं दिया तो कस्टडी से भागा कैदी, अब सरेंडर के आवेदन में लिखी चौंका देने वाली बात..

mp news: शुक्रवार को अस्पताल में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा था कैदी, पुलिस ने रखा है 10 हजार रुपये का ईनाम...।

less than 1 minute read
Dec 02, 2025
फरार कैदी विशाल प्रजापति (फाइल फोटो)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस कस्टडी से भागे एक कैदी ने कोर्ट में सरेंडर का आवेदन दिया है। आवेदन में कैदी ने पुलिस कस्टडी से भागने के पीछे की जो बात कही है वो चौंका देने वाली है। इधर पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है और उस पर 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है। फरार कैदी एक अंधे कत्ल के मामले में पकड़ा गया था। कैदी का सरेंडर आवेदन मिलने के बाद कोर्ट ने पुलिस को सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के समधी को पेशाब करने से रोकना पड़ा भारी, गई जान

पत्नी से नहीं मिलने दिया तो सबक सिखाने…

मंगलवार को इंदौर जिला कोर्ट में फरार कैदी विशाल प्रजापति की ओर से सरेंडर के लिए आवेदन दिया गया जिसमें फरार कैदी विशाल की ओर से बताया गया कि एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी पत्नी उससे मिलने आई थी। लेकिन तब पुलिस ने उसे अपशब्द कहे और पत्नी को मिलने से मना करते हुए भगा दिया था। पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार से वो काफी आहत हुआ और पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने के लिए ही वो अस्पताल से भाग गया था।

शुक्रवार को अस्पताल से भागा था कैदी

बता दें कि परदेशीपुरा में हुए अंधे कत्ल के मामले में विशाल प्रजापति कैदी है। वो शुक्रवार को इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। अस्पताल की चौथी मंजिल से मचान के सहारे वो नीचे उतरा और फरार हो गया था। कैदी के भागने के बाद से शहर के अलग अलग थानों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और उस पर 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। हालांकि पुलिस उस तक पहुंच पाती उससे पहले ही कैदी विशाल ने अब कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दे दिया।

ये भी पढ़ें

होटल में महिला मित्र के साथ रुके मैनेजर ने रात में पी शराब और फिर….

Published on:
02 Dec 2025 06:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर