MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में 14 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया है। वहीं 4 लोगों की घर वापसी भी हुई है।
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां फिर से खजराना मंदिर में मुस्लिम समाज के 14 लोगों नें हिंदू धर्म अपना लिया है। इसके अलावा चार लोगों ने घर वापसी भी की है। सभी लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-पाठ करके मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है। हिंदू धर्म को अपनाने वाले ज्यादातर लोग खजराना इलाके के हैं।
जानकारी के मुताबिक, धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों में से दो लोग मंदसौर के भी हैं। इस दौरान विहिप के संतोष शर्मा ने बताया कि सभी 18 लोगों का खजराना गणेश मंदिर में शुद्धिकरण किया गया है। सभी लोगों ने हिंदू धर्म के प्रति आस्था जताई थी। इसकी सूचना पहले से ही कलेक्टर को दे दी गई थी।
खजराना मंदिर में 14 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया है। इनमें से लोगों की घर वापसी हुई है। जो कि पहले हिंदू थे, लेकिन बाद में यह लोग मुस्लिमों के रीति-रिवाज को मानने लगे थे। जिसके बाद इन सभी लोगों का शुद्धिकरण करवाया गया।