इंदौर

इंदौर से मुंबई का सफर हुआ आसान, शुरू हुई सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन…

mp news: ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, रतलाम, दाहोद, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे...।

less than 1 minute read
Jul 24, 2025
Tejas superfast special train (Source-Patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन और रतलाम जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इन जिलों से अब मुंबई का सफर और आसान हो गया है। रेलवे ने इंदौर से मुंबई के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कर दी है। सुपरफास्ट तेजस ट्रेन बुधवार को मुंबई से इंदौर के लिए रवाना हुई और गुरूवार दोपहर एक बजे इंदौर पहुंची। इंदौर से यही ट्रेन गुरुवार को शाम बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। ट्रेन इंदौर और मुंबई स्टेशन से हफ्ते में तीन-तीन बार चलेगी।

ये भी पढ़ें

एमपी में बकरी चरा रहे किसान को मिला गड़ा हुआ खजाना…

इंदौर-मुंबई सुपरफास्ट तेजस ट्रेन शुरू

ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल ट्रेन 23 जुलाई दिन बुधवार को मुंबई से रात 11.20 बजे से चली जो दूसरे दिन गुरूवार को दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंची। वापसी में यही 09086 इंदौर-मुंबई स्पेशल ट्रेन गुरूवार को शाम पांच बजे मुंबई के लिए रवाना होगी जो दूसरे दिन सुबह 7 बजकर 10 मिनिट पर मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन मुंबई से हफ्ते में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी तो वहीं इंदौर से हफ्ते में मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को चलेगी।

स्टॉपेज व किराया

दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का स्टॉपेज उज्जैन, रतलाम, दाहोद, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर दिया गया है। वहीं अगर किराये की बात की जाए तो किराया तीन कैटेगरी में है। पहली कैटेगरी एसी 3 टीयर है। जिसका किराया 1 हजार 805 रुपए है। दूसरी कैटेगरी एसी टू टीयर का किराया 2 हजार 430 रुपए है। तीसरी कैटेगरी एसी फर्स्ट क्लास है। जिसका किराया 3 हजार 800 रुपए है।

ये भी पढ़ें

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया एक और अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

Published on:
24 Jul 2025 04:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर