MPL 2025 : टी-20 सीजन 2025 का हाईवोल्टेज खुमार देखने मिलेगा। 31 मई से एमपीएससी 2025 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। लेकिन यह मुकाबला इस बार ग्वालियर में नहीं बल्कि इंदौर में आयोजित होगा।
MPL 2025 : पहले सीजन की सफलता के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश लीग टी-20 सीजन 2025 का हाईवोल्टेज खुमार देखने मिलेगा। 31 मई से एमपीएल 2025 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। लेकिन यह मुकाबला इस बार ग्वालियर में नहीं बल्कि इंदौर में आयोजित होगा। एमपीएल को इंदौर शिफ्ट करने से ग्वालियर वासियों के लिए ये निराशा भरा है।
हालांकि, MPL आयोजकों ने रोटेशन प्रक्रिया के तहत इस शिफ्टिंग को वजह बताया है। इसके साथ ही ब्रॉडकास्टिंग खर्च भी शिफ्टिंग की बड़ी वजह बना है। जिसके चलते सभी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में ही आयोजित करने का फैसला किया गया है। पिछले साल टूर्नामेंट पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आया था, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग भी शामिल थी।
ग्वालियर में आयोजित पहले MPL सीजन के फाइनल मुकाबले में हुए उपद्रव के बाद से आयोजनकर्ताओं की काफी किरकिरी हुई थी। यह भी शिफ्टिंग की एक बड़ी वजह बना है। जिसके कारण इस बार सभी मुकाबले इंदौर में आयोजित हो रहे है। आपको बता दे कि 31 मई से एमपीएल 2025 लीग शुरू होगी। लीग में इस बार सागर और उज्जैन की दो टीमें भी बढ़ाई गई है। इस तरह एमपीएल 2025 अब 7 टीमों के बीच खेला जाएगा।